29 C
Mumbai
Saturday, November 16, 2024
होमराजनीतिआखिर 2018 में PM ने अमरिंदर के बारे क्या कहा था? जो...

आखिर 2018 में PM ने अमरिंदर के बारे क्या कहा था? जो 2021 में सच हुआ

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। कई बार कांग्रेस के द्वारा अपमानित किये जाने पर शनिवार को  कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दे दिया।कैप्टन अमरिंदर के बारे में पीएम मोदी ने 2018 ऐसी बात कही थी जो 2021 में शनिवार को सच साबित हो गई।पीएम मोदी ने तब कहा था कि कांग्रेस कैप्टन अमरिंदर के साथ नहीं है। जिसे अमरिंदर सिंह ने नकार दिया था।


क्या कहा था पीएम मोदी ने?:  त्रिपुरा के चुनाव परिणाम आने के बाद पीएम मोदी ने 3 मार्च 2018 को कहा था कि पंजाब में, कांग्रेस अपने मुख्यमंत्री को भी अपना नहीं मानती है। वह (कैप्टन अमरिंदर) एक आजाद सिपाही की तरह मार्च करते हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने इस बयान को ट्वीट किया था। यह बात त्रिपुरा के चुनाव परिणाम आने के बाद दिए गए अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कही थी। उन्होंने कहा था कि देश में कांग्रेस के मुख्यमंत्री गिनती के ही बचे हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह की तारीफ करते हुए उन्हें आजाद सिपाही बताया था, लेकिन इसी बात से कैप्टन को मिर्ची लग गई थी। गौरतलब है कि शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस बात की शिकायत करते हुए ही इस्तीफा दिया है कि पार्टी उन्हें तवज्जो नहीं दे रही है। कैप्टन ने अपने बयान में कहा कि तीन बार विधायक दल की बैठक हुई, लेकिन उन्हें जानकारी तक नहीं दी गई।
तब यह कहा था अमरिंदर ने: हालांकि साल 2018 में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी की इस बात पर कड़ा ऐतराज जताया था। उन्होंने मोदी के बयान पर ट्वीट करते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी जी आपसे यह बात किसने बताई? मैंने तो बिल्कुल ही नहीं बताई। फिर क्या कांग्रेस हाईकमान ने आपसे मेरी शिकायत की है? उन्होंने आगे लिखा था कि आपके इस तरह के बयान मेरे और कांग्रेस पार्टी के बीच मतभेद नहीं पैदा कर पाएंगे। इसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी नेतृत्व में पूरी आस्था जताई थी। कांग्रेस जिस तरह पंजाब से कैप्टन अमरिंदर सिंह अपमानित कर निकाला वह एक वरिष्ठ नेता के लिए  आत्मसात कर पाना मुश्किल होगा। खबर है कि  कांग्रेस सुनील जाखड़ को पंजाब का सीएम बनाएगी हालांकि सीएम की रेस में कई चेहरे हैं।
Who told you that @narendramodi ji? Not me for sure. Did the
@INCIndia high command complain to you against me? Anyways, let me make it clear that such frivolous statements won’t help you create a wedge between me and my party, which has full faith in my leadership & vice versa.
-Capt.Amarinder Singh,@capt_amarinder, 8:33 PM · Mar 3, 2018

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,308फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
191,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें