मुंबई। मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड की कई फिल्मों के डायलॉग और सीन को महिला विरोधी बताया है। मुंबई पुलिस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई फिल्मों के सीन और डायलॉग देखे जा सकते है। बता दें कि मुंबई पुलिस ने कबीर सिंह फिल्म की दो बार चीर फाड़ की है।
मुंबई पुलिस ने फिल्मों के पोस्टर शेयर किए हैं। ‘कबीर सिंह’ अकेली फिल्म है जिसका दो बार जिक्र है। पहले सीन में कबीर सिंह अपनी गर्लफ्रेंड से कहता है, ‘प्रीति चुन्नी ठीक करो।‘ कबीर सिंह का एक अन्य डायलॉग है, जहां वह कहता है, ‘वो मेरी बंदी है।‘ ‘कबीर सिंह’ के अलावा जिन फिल्मों के सीन पर आपत्ति है उनमें ‘हम तुम्हारे हैं सनम’, ‘मालामाल’, ‘दिल धड़कने दो’, ‘दबंग’, ‘चश्मे बद्दूर’ और ‘उजड़ा चमन’ शामिल है। मुंबई पुलिस ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘सिनेमा हमारे साइज का आईना होता है। यहां बस कुछ डायलॉग हैं जिस पर हमारे समाज और सिनेमा दोनों को विचार करने की जरूरत है। अपने शब्दों और एक्शन को सावधानी के साथ चुनें।‘
बता दें कि कबीर सिंह फिल्म साउथ की की एक फिल्म की रीमेक है। यह फिल्म बॉलीवुड में कबीर सिंह के नाम से 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को महिला विरोधी कह कर काफी आलोचना की गई थी। इस फिल्म के खिलाफ कई संगठनों विरोध भी जताया था।