30 C
Mumbai
Sunday, September 22, 2024
होमन्यूज़ अपडेटअब कोर्ट ने अनिल देशमुख को जारी किया समन

अब कोर्ट ने अनिल देशमुख को जारी किया समन

ईडी के पांच समन के बाद लापता हैं पूर्व गृहमंत्री

Google News Follow

Related

मुंबई। लापता राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की तलाश में ईडी मेट्रोपालिटन कोर्ट पहुच गई है। ईडी की मांग पर कोर्ट ने देशमुख के खिलाफ समन जारी किया है। ईडी के पांच बार समन भेजने के बावजूद देशमुख पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं। पिछले कुछ समय से उनका कोई पता नहीं चल रहा है।

शुक्रवार को एडिशनल चीफ मेट्रोपालिटिन मजिस्ट्रेट आरएम नेरलिकर ने देशमुख के खिलाफ प्रोसेस शुरु करते हुए उन्हें समन जारी किया। इस समन के जरिए आरोपी को उसके खिलाफ दायर किए गए आवेदन की सूचना दी जाती है। ताकि वह कोर्ट में आकर अपना बचाव कर सके। मजिस्ट्रेट ने ईडी के आवेदन पर गौर करने के बाद ईडी की ओर से देशमुख के खिलाफ जारी किए गए समन के मद्देनजर कहा कि आरोपी के खिलाफ प्रथम दृष्टया मामला बनता है। क्योंकि ईडी के समन को आरोपी (देशमुख) के वकील व उनकी बेटी ने स्वीकार किया है। ईडी ने भारतीय दंड संहिता की जिस धारा के तहत देशमुख के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, उसमें एक माह के साधारण कारावास की सजा अथवा पांच सौ रुपए के जुर्माने का प्रावधान है।
गौरतलब है कि ईडी देशमुख के खिलाफ अब तक पांच समन जारी कर चुकी है। लेकिन देशमुख एक बार भी उसके सामने हाजिर नहीं हुए है। हालांकि देशमुख ने ईडी के सामने ऑनलाइन हाजिर होने की इच्छा जताई है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें