32 C
Mumbai
Friday, November 15, 2024
होमबॉलीवुडमानशिंदे की बात 'नहीं मानी' कोर्ट, आर्यन को भेजा NCB की कस्टडी में ...

मानशिंदे की बात ‘नहीं मानी’ कोर्ट, आर्यन को भेजा NCB की कस्टडी में   

Google News Follow

Related

मुंबई। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बेल नहीं मिली। ड्रग्स लेने और रखने के मामले में एक क्रूज से गिरफ्तार आर्यन खान के अलावा अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को 7 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि आर्यन खान के वकील  सतीश मानशिंदे की तमाम दलीलों को दरकिनार करते हुए कोर्ट ने आर्यन  खान को डिमांड पर भेज दिया।

एनसीबी के वकील अनिल सिंह ने कोर्ट को आर्यन खान का कथित वॉट्सऐप चैट दिखाया, जिसमें वह अज्ञात लोगों से चरस खरीदने और पैसों की लेन-देन की बात कर रहे हैं। अनिल सिंह ने कहा कि आर्यन कोडवर्ड में चैटिंग करता था और इसे डीकोड करने के लिए कस्टडी जरूरी है। सुनवाई के दौरान अडिशनल सॉलीसिटर जनरल अनिल सिंह ने रिया चक्रवर्ती के मामले का हवाला देते हुए तर्क दिया कि एनडीपीसी एक्ट के तहत सभी अपराध गैर-जामनती हैं। उन्होंने कहा, “NCB ने आर्यन का फोन जब्त किया है और उसमें कई चैट्स ये बताते हैं कि उनका डीलर्स के साथ कनेक्शन है।

वॉट्सऐप चैट से साफ है कि ये एक नेक्सस है और इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन भी हुए हैं। इस मामले में आगे की जांच जारी है। कैश का ट्रांजैक्शन हुआ है और आरोपियों ने पेड्लर्स से बात करने के लिए कोडवर्ड्स का इस्तेमाल किया है। इसलिए आरोपियों को रिमांड में आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करने की जरूरत है।” आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा, “सच्चाई यह है कि आर्यन को क्रूज पर हिरासत में नहीं लिया गया। वह वहां स्पेशल गेस्ट के तौर पर इनवाइटेड थे और एक दोस्त के साथ वहां गए थे।

क्रूज पर जाने के लिए एक भी पैसा नहीं दिया और न ही किसी ऑर्गनाइजर को जानते हैं। जो पंचनामा तैयार किया गया है, उसमें मोबाइल के अलावा किसी तरह की बरामदगी नहीं दिखाई गई है। वह केवल अरबाज मर्चेंट को  जानते हैं, जिसके पास से 6 ग्राम चरस जब्त हुई है।”आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट में बताया कि एनसीबी द्वारा जो बरामदगी दिखाई जा रही है, वे दूसरे आरोपियों से की गई है, जबकि आर्यन खान उन्हें नहीं जानते हैं। उन्होंने कहा कि एजेंसी आर्यन खान को व्हाट्सअप चैट के जरिये डिमांड पर नहीं ले सकती है। बता दें कि  शनिवार रात मुंबई से गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारकर एनसीबी ने यहां से नशीले पदार्थ बरामद किया था और इस मामले शाहरुख़ खान के बेटे और अन्य को गिरफ्तार किया था।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,312फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
190,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें