नई दिल्ली। ब्रिटेन ने भारत से वहां जाने वाले यात्रियों को क्वारंटीन में रखने के नियम को अब खत्म कर दिया है। ब्रिटिश सरकार द्वारा लिए गए फैसले के बाद भारत सरकार भी अब ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के प्रति नरमी बरतने के संकेत दिए हैं। बता दें कि भारत से ब्रिटेन जाने पर भारतीय यात्रियों को 10 की लिए क्वारंटीन में रखा जा रहा था और यहां के टीका प्रमाणपत्र को मान्यता नहीं दिया जा रहा था। जिसके जवाब में भारत भी वहां से आने वाले ब्रिटिश यात्रियों को दस दिन के लिए क्वारंटीन में रहने का आदेश दिया था।
सूत्रों के मुताबिक, ‘कोविशील्ड टीके की दोनों खुराक ले चुके भारतीय यात्रियों के लिए ब्रिटेन में 10 दिनों के क्वॉरंटीन नियम को खत्म करने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय यूके से आने वाले यात्रियों के संबंध में ताजा गाइडलाइंस जारी करने वाला है।’ बता दें कि ब्रिटेन सरकार ने 4 अक्टूबर से अपनी ट्रैवल सूची में बदलाव किए हैं। इस सूची के हिसाब से जिन लोगों ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की बनाई कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हैं, उन्हें ब्रिटेन यात्रा पर 10 दिनों के लिए क्वॉरंटीन होना जरूरी नहीं है। लेकिन ब्रिटेन की इस सूची में भारतीय कंपनी की बनाई ‘कोविशील्ड’ वैक्सीन को जगह नहीं दी गई थी, जबकि यह वैक्सीन एस्ट्राजेनेका के टीके के फॉर्मूले से ही बनी है। बस इसे भारत में ‘कोविशील्ड’ के नाम से बनाया जा रहा है।
विरोध के बाद पहले ब्रिटेन ने कोविशील्ड को अपनी मान्यता प्राप्त वैक्सीनों की सूची में जगह दी लेकिन क्वॉरंटीन वाला नियम यह कहते हुए जारी रखा कि भारतीय वैक्सीन सर्टिफिकेट में कुछ तकनीकी दिक्कतें हैं। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए, ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के लिए भी 10 दिन का क्वॉरंटीन नियम अनिवार्य किया। बता दें कि पिछले दिनों भारत आने वाले 700 ब्रिटिश यात्रियों को भारत सरकार ने क्वारंटीन में रखा था।