29 C
Mumbai
Thursday, November 14, 2024
होमराजनीतिदलित युवक की हत्या पर BJP ने कांग्रेस पर उठाया सवाल, कमेटी...

दलित युवक की हत्या पर BJP ने कांग्रेस पर उठाया सवाल, कमेटी में क्यों नहीं…

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। सिंधु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के मंच के पास एक दलित युवक की हत्या के मामले बीजेपी कांग्रेस पर हमला बोला है। बीजेपी ने इस मामले पर कांग्रेस को लताड़ लगाई है। बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कांग्रेस के वर्किंग कमेटी में इस पर एक शब्द भी नहीं बोला गया। उन्होंने कहा कि यह वही पार्टी है जो किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर राजनीतिक रोटियां सकती है।

कांग्रेस वर्किंट कमेटी की बैठक के बाद बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘क्या ऐसी तालिबानी सोच की जो घटना सामने आई है और कांग्रेस वर्किंग कमेटी में इतना भी समय नहीं है कि वो इस पर चर्चा करे। क्या कांग्रेस पार्टी आज तालिबानी सोच के साथ खड़ी है?’ बीजेपी प्रवक्ता ने इस घटना को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत पर भी निशाना साधा। भाटिया ने कहा, ‘राकेश टिकैत ने कहा है कि आयोजकों की कोई जिम्मेदारी नहीं है। देश की जनता पूछ रही है कि अगर आप एक प्रदर्शन का आयोजन करते हैं और उसमें तिरंगे का अपमान किया जाता है, अराजकता फैलाई जाती है, दलित युवक की हत्या कर दी जाती है, तो प्रदर्शन का आयोजन करने वालों की जिम्मेदारी क्या होती है?’
बता दें कि शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन स्थल के पास एक व्यक्ति का शव पुलिस बैरिकेट से लटका मिला था। व्यक्ति की खौफनाक तरीके से हत्या की गई थी। उनके हाथ-पैरों को काटा गया था और शव को बांधकर लटका दिया गया था। मृतक की पहचान पंजाब के तरनतारन जिले के रहने वाले लखबीर सिंह के रूप में हुई है, जो दलित बताया जाता है। हत्या का आरोप निहंगों पर लगा है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। हालांकि संयुक्त किसान मोर्चा ने इस हत्या के बाद मामले से खुद को अलग कर लिया था। इधर, मृतक की बहन ने आरोप लगाया है कि मृतक को सिंधु बॉर्डर पर जाने के लिए लालच दिया गया था। उन्होंने कहा कि मेरा भाई चंबल में काम करने जा रहा था और यह कह कर निकला था कि अब वह सात दिन बाद आएगा। मृतक के परिवार वालों अपराधियों को सख्त सजा देने की मांग की है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,317फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
190,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें