मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( एनसीबी ) शुक्रवार को अभिनेता एजाज खान की पत्नी को समन भेजकर तलब किया है। मालूम हो कि एजाज खान को एनसीबी ने पहले ही एक ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर चुकी है और वह जेल में है। वही उनकी पत्नी एंड्रिया खान खबर लिखे जाने तक एनसीबी की आफिस में हैं।
गौरतलब है कि बिग बॉस फेम एजाज खान को NCB ने 31 मार्च को मुंबई में उनके घर से ‘प्रतिबंधित ड्रग्स’ मिलने के बाद गिरफ्तार किया था। अंधेरी और लोखंडवाला इलाकों में तलाशी के दौरान NCB को उनके घर से अल्प्राजोलम (alprazolam) की गोलियां मिली थीं। खान ने आरोप लगाया था कि ‘गोलियां उनकी पत्नी की थीं जिनका गर्भपात हो गया था और वह डिप्रेशन में थी’। उस समय NCB ने कहा था कि ‘एजाज खान गिरफ्तार ड्रग्स पेडलर शादाब बाटा उर्फ शादाब फारूक शेख के सिंडिकेट का हिस्सा थे’।
शेख को मार्च में गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से 2 किलो प्रतिबंधित मेफेड्रोन बरामद किया गया जिसे 4-एमएमसी ड्रग भी कहा जाता है।एजेंसी ने पिछले कुछ महीनों में कथित बॉलीवुड ड्रग्स सिंडिकेट पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और लगातार छापेमारी, पूछताछ, हिरासत और गिरफ्तारी किए जा रही है। इस समय जेल में बंद अन्य लोगों में एक्टर अरमान कोहली भी शामिल हैं। NCB ने उनके घर से कथित तौर पर प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद करने के बाद उन्हें 29 अगस्त को गिरफ्तार किया था। पिछले हफ्ते NDPS की विशेष अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
कोहली के वकीलों ने जमानत की मांग करते हुए दलील दी थी कि ‘उनके पास से कथित तौर पर कम संख्या में ड्रग्स बरामद किए गए थे’। हालांकि, NCB ने जमानत पर आपत्ति जताते हुए तर्क दिया कि ‘एक्टर के दो मुख्य आरोपियों के साथ सीधे संबंध थे जिनके पास से बड़ी मात्रा में ड्रग्स जब्त किए गए थे’। बता दें कि फ़िलहाल शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स रखने और लेने के मामले में जेल में बंद हैं। इस मामले अब तक 20 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं, अभिनेत्री अनन्या पांडेय से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।