चंडीगढ़। बीजेपी द्वारा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को राष्ट्रवादी नेता बताये जाने पर कांग्रेस को मिर्ची लग गई है। कांग्रेस नेता लगातार अमरिंदर सिंह के इसी राष्ट्रवादी नेता होने पर हमला कर रहे हैं। अब कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह की पाकिस्तान की महिला मित्र की जांच कराने की बात कर रहे हैं। जिस पर बीजेपी ने इसे राजनीति से प्रेरित बताते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है। बीजेपी ने पंजाब डिप्टी सीएम रंधावा पर पलटवार करते हुए कहा है कि जेल मंत्री रहते हुए किसके कहने पर उन्होंने यूपी का माफिया मुख्तार अंसारी की मदद की थी।
हरीश रावत पर भी निशाना: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह ने पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें अपने नेताओं के उन बयानों पर भी बात करनी चाहिए जो जगजाहिर है। आरपी सिंह ने कहा कि हरीश रावत ने यह कहा था कि जनरल बाजवा हमारा पंजाबी भाई है। नवजोत सिंह सिद्धू खुलकर इमरान को अपना दिलदार यार बताते हैं। पंजाब सरकार को इनकी जांच करवानी चाहिए, इनसे पूछताछ करनी चाहिए कि ये कैसे इनके दिलदार यार और पंजाबी भाई हैं।
किसके कहने पर की माफिया अंसारी की मदद: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने सुखजिंदर सिंह रंधावा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हे खुद अपने बारे में भी बताना चाहिए कि कि जेल मंत्री रहने के दौरान उन्होंने किसके कहने पर माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मदद की थी। मुख्तार अंसारी के किस-किससे संबंध हैं, इसकी भी जांच करवा लें जरा। उन्होने कहा कि रंधावा तो खुद अमरिंदर सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं तब उन्होने ये सारे सवाल क्यों नहीं उठाए थे? मालूम हो कि मुख़्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू पर पाकिस्तान से कनेक्शन होने पर निशाना साधा था। बता दें कि सिद्धू पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के शपथ समारोह में शामिल हुए थे। उस दौरान सिद्धू और इमरान खान गले भी लगे थे। इधर, अमरिंदर सिंह पंजाब में अपनी नई पार्टी बनाने की घोषणा की है, साथ ही उन्होंने बीजेपी से गठबंधन की भी बात कही थी ,जिसकी वजह से कांग्रेस अमरिंदर सिंह पर हमलावर है।