चंडीगढ़। पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा, कैप्टन अमरिंदर सिंह और पाकिस्तान की अरूसा आलम मामले की जांच कराने के अपने बयान से पलट गए। दरअसल, कैप्टन के मीडिया सलाहकार द्वारा अरूसा आलम और सोनिया गांधी की तस्वीर ट्वीट कर सनसनी फैला दी है जिसके बाद रंधावा ने कहा है कि इस मामले की जांच अब रॉ करेगा। हालांकि, कैप्टन ने इस मामले में कहा है कि इस मामले की जांच हो चुकी है, लेकिन वे उस समय सीएम नहीं थे। बताया जा रहा है कि रंधावा ने अब जांच करवाने को लेकर किया अपना ट्वीट भी हटा दिया है। उधर कैप्टन अमरिंदर और अरूसा आलम को लेकर रंधावा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि जब कैप्टन सीएम थे तो उन्होंने यह मामला क्यों नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल इस मामले को शुरू से उठाता रहा है, लेकिन उस वक्त कांग्रेस के नेता द्वारा उनका उलटा विरोध किया जाता था।
Just by the way. (File photo). @Sukhjinder_INC @INCPunjab @CHARANJITCHANNI @INCIndia pic.twitter.com/NxrrZZT4ic
— Raveen Thukral (@RT_Media_Capt) October 22, 2021