मुंबई, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने शिवसेना पर जोरदार हमला बोलते हुए शुक्रवार को कहा कि बीते विधानसभा में चुनाव में शिवसेना को जो 56 विधायक जीते हैं, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर जीते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा भी हो सकता है कि आगे शिवसेना के 8 विधायक भी चुन कर न आए। उन्होंने कहा कि दादरा-हवेली लोकसभा सीट पर जीत से शिवसेना फुले नहीं समा रही है पर यह भी हो सकता है कि डेलकर कल भाजपा में शामिल हो जाए। वैसे भी कला डेलकर शिवसेना के चुनाव चिन्ह धनुष बाण नहीं बल्कि बैट्समैन चुनाव चिन्ह पर चुन कर आई हैं। पर शिवसेना को लग रहा है कि महाराष्ट्र के बाहर एक सीट जीतने से अब वह दिल्ली की सत्ता पर काबिज हो जाएगी।
राणे ने कहा कि शिवसेना जबर्दस्ती डेलकर की जीत को अपनी पार्टी की जीत बताने का प्रयास कर रही है। जबकि उन्होंने शिवसेना के चुनाव चिन्ह का उपयोग तक नहीं किया था। राणे ने मुंबई में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने जब यह दावा किया कि उसने पहली बार महाराष्ट्र के बाहर लोकसभा सीट जीती है तो उन्होंने डेलकर के चुनाव चिन्ह की पड़ताल की। इसमें पाया कि डेलकर का चुनाव चिन्ब बैट्समैन था न कि शिवसेना का तीर कमान। भाजपा नेता राणे ने कहा कि शिवसेना की आदत है कि वह दूसरों की जीत को अपनी बताती है। अब वे हास्यास्पद दावा करने लगे हैं कि वे दिल्ली पर कब्जा कर लेंगे। केंद्रीय मंत्री राणे ने यह भी कहा कि शिवसेना ने 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व में 56 सीटें जीतीं। अब पार्टी आठ से ज्यादा सीटें जीतने में सक्षम नहीं है।