27 C
Mumbai
Friday, September 20, 2024
होमन्यूज़ अपडेटसमीर वानखेड़े का खुलासा: कहा- मुझे पद से नहीं हटाया गया, मै...

समीर वानखेड़े का खुलासा: कहा- मुझे पद से नहीं हटाया गया, मै अब भी…  

Google News Follow

Related

मुंबई। एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने मुंबई क्रूज ड्रग्स केस से अलग होने के बाद बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें मुंबई एनसीबी जोनल डायरेक्टर के पद से नहीं हटाया गया, बल्कि मै खुद हटा। बता दें कि अब इस केस की जांच एसआईटी करेगी। उन्होंने बताया कि वह जोनल डायरेक्टर के पद पर बने हुए हैं और ड्रग्स के खिलाफ अपना ऑपरेशन जारी रखेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि ड्रग्स को लेकर वह आगे भी अपना ऑपरेशन जारी रखेंगे और वह चलता रहेगा। उन्होंने कहा, मुझे दिल्ली से नहीं अटैच किया गया है। इस मामले से हटने का मेरा आदेश एक दिन पहले आया है। सोमवार को डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह फिर से मुंबई जा रहे हैं। समीर वानखेड़े ने यह भी स्पष्ट किया कि वह इस मामले के जांच अधिकारी (आईओ) नहीं थे। उन्होंने कहा, मैंने अदालत में रिट याचिका में कहा था कि इस मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी से की जानी चाहिए।

गौरतलब है कि दिल्ली की टीम अब आर्यन खान केस, समीर खान केस, अरमान कोहली केस, इकबाल कासकर केस, कश्मीर ड्रग केस और एक अन्य मामले की जांच करेगी. ये मामले पहले मुंबई एनसीबी के जोन के थे। मालूम हो कि शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान सहित सात लोगों को ड्रग्स लेने और रखने के आरोप में अक्टूबर माह में गिरफ्तार किया गया था।जिसके बाद 30 अक्टूबर को आर्यन खान को जेल से रिहा किया गया। इस केस में कई पड़ाव के साथ ही राजनीतिक रंग ले लिया था।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,380फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें