सोनू सूद की बहन मालविका सूद ने आगामी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर सच्चर मोगा से चुनाव लड़ेंगी। मालविका ने इसके लिए मोगा में जन सभाएं भी शुरू कर दी हैं। बता दें कि हाल ही में सोनू सूद एक दोस्त कारण गिल्होत्रा ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से मिलकर मालविका को कांग्रेस की ओर चुनाव लड़ने के लिए कहा था।
चुनाव के लिए मालविका अब सक्रिय हो गई हैं।
उन्होंने हॉल ही में मोगा के दस गांवों का दौरा कर गांव वासियों की समस्याओं को जाना। उनके साथ कई कांग्रेसी नेता भी थे। मोगा योजना बोर्ड के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि मालविका के साथ मिलकर गांव के विकास में योगदान देंगे। उनके भाई द्वारा किये जा रहे जरूरतमंदों के सहयोग के लिए हम हमेशा तैयार हैं।
वही, एक दूसरे नेता ने कहा कि गांवों की समस्या को जानने के लिए गांवों का दौरा मालविका द्वारा किया गया था। हमने गांव की समस्याओं को सुना और देखा।अब उस पर कार्रवाई करेंगे। बता दें कि अभिनेता सोनू सूद कोरोना काल में जनता की बड़ी मदद की थी। सोनू सूद और उनकी बहन मालविका अमरिंदर सिंह से भी मिल चूका है। देखना होगा की मालविका अपने मकसद में कितना कामयाब होती है। हालांकि कांग्रेस की हालत अब पहले जैसी नहीं रह गई है।
ये भी पढ़ें
वीर दास पर कांग्रेस में दो फाड़: सिंघवी ने बताया गलत, तो थरूर-सिब्बल …
UP: भाजपा का सपा से बदला,तुम एक MLC तोड़ोगे,तो हम चार तोड़ेंगे