महाराष्ट्र में जहां एक ओर ओमीक्रॉन के 40 मरीज हो गए हैं, वहीं, नवी मुंबई के एक स्कूल में एक छात्र के कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। इसके बाद अन्य छात्रों का कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें 16 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। बता दें कि ओमीक्रॉन के मामले लगातार देश में बढ़ रहे हैं।
ओमीक्रॉन केस के मामले में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा 40 मरीज यहां मिले हैं। जबकि दूसरे स्थान पर दिल्ली हैं जहां 22 केस मिले हैं। अगर देश की बात करें तो यह संख्या 109 तक पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से मास्क न निकालने की अपील की है। मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना प्रोटोकॉल का लगातार पालन किया जाना चाहिए।
बताया जा रहा है कि जिस छात्र को पहले कोरोना हुआ था उसके पिता हाल ही में क़तर से लौटे हैं। जिसके बाद पूरे परिवार ने कोरोना वायरस का टेस्ट कराया था। हालांकि उस व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन उसका बेटा होरोना वायरस से संक्रमित पाया गया।
इसके बाद छात्र के स्कूल में कई छात्रों का कोरोना टेस्ट किया गया और उनमें से सात छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। बाद में लगभग 650 छात्रों ने कोविड -19 टेस्ट किया गया। बड़ी संख्या में छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्कुल में सामूहिक परीक्षण किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
फडणवीस का TMC-AAP पर तंज, कुछ पार्टियां गोवा में प्रयोग करना चाहती हैं