हिजाब विवाद से गरीब छात्र-छात्राओं का कितना नुकसान हो रहा है यह न तो प्रशासन जानने की कोशिश कर रहा है और न ही वे जो हिजाब विवाद को जन्म दिए हैं। गरीब परिवार के बच्चे कैसे दो रोटी खाकर स्कूल की डेहरी पर शिक्षा लेने आते हैं और उनके क्या सपने होते हैं यह इस वीडियो को देखने के बाद आप सभी को पता चल जायेगा।
"Why the world is not supporting these normal students?"
Listen to them:
• If education is important, Hjab girls will come. But they just want to fight.
• While on Instagram, they remove scarf, but in college they want.
• We are poor. Our education spoiled by these girls. pic.twitter.com/mBjbDrZQdz
— Girish Alva 🇮🇳 (@girishalva) February 18, 2022
एक अन्य छात्रा का कहना है कि जब इन मुस्लिम छात्राओं को सोशल मीडिया यानी इंस्टाग्राम या टिकटॉक पर बिना हिजाब के वीडियो डालती हैं तब इन्हें कोई समस्या नहीं आती है। लेकिन इन्हे तो केवल स्कूल-कॉलेज में ऐसे विवाद खड़ा करना है जिससे हम गरीब लड़कियों की पढ़ाई ख़राब हो रही है।
मैसूर के कॉलेज ने खत्म किया ड्रेस कोड, क्या दबाव में लिया गया निर्णय?
बिहार विधानसभा भवन के स्मृति स्तंभ पर जंग: जाने स्वास्तिक पर क्यों छिड़ा विवाद?