राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष के नेता और महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मालिक का ईडी जांच कर रही है| सुबह 7.४५ बजे के आसपास नवाब मलिक की जांच शुरू हुई है| उसे मुंबई स्थित ईडी कार्यालय में लाया गया| इस बीच टीवी9 से बातचीत के दौरान भाजपा नेता व विधायक अतुल भाटखलकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है|
यह सभी जांच क़ानून के दायरे की जा रही है| इसलिए यदि नवाब मलिक को ईडी ने अपने कार्यालय में लाया है तो नवाब मलिक को अपना जवाब देना चाहिए| उन्होंने कहा कि इकबाल कासकर से लेकर दाऊद तक कई लोगों ने कहा है कि उसके और नवाब मलिक के बीच कारोबारी संबंध हैं। अतुल भटकलकर ने कहा कि अनेक लोगों ने कहा कि नवाब मलिक उनके पहले व्यक्ति थे। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यह उनकी अपनी जानकारी है।
अब नवाब मलिक को अपना जवाब देना चाहिए। ईडी कानून के तहत अपनी कार्रवाई करेगी|भाजपा विधायक अतुल भाटखलकर ने कहा कि नवाब मलिक ईडी की कार्रवाई से असंतुष्ट होते है तो उनके लिए अदालत का दरवाजा खुला हुआ है| गौरतलब है कि नवाब मलिक एनसीबी (पूर्व) समीर वानखेडे के विवाद से सुर्खियों में बने हुए हैं|
यह पढ़ें-
नवाब मलिक की मुश्किलें बढ़ी, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में कर रही पूछताछ