महाराष्ट्र विधानमंडल बजट सत्र की हंगामेदार शुरुआत हुई है। गुरुवार को विधान भवन के सेंट्रल हाल में राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत हुई। राष्ट्रगान के बाद जैसे ही राज्यपाल ने अभिभाषण की शुरुआत की विपक्षी विधायकों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। भाजपा विधायक नवाब मलिक हाय-हाय, देश के ग़द्दारों को, जूते मारो सालों के जैसे नारे लगाने लगे। हंगामे के बीच राज्यपाल ने अभिभाषण की शुरुआती और अंतिम पंक्तिया पढ़ कर 5 मिनट के भीतर अपना अभिभाषण समाप्त कर दिया और सभागार से बाहर निकल गए। भाजपा विधायकों का विधान भवन में हंगामा जारी है।
गौरतलब है कि ईडी द्वारा गिरफ्तार मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है। भाजपा ने पहले ही साफ कर दिया है कि बगैर मलिक के इस्तीफे के सदन नहीं चलने दिया जाएगा। जबकि सत्ता पक्ष मलिक के इस्तीफे के लिए तैयार नहीं है। इस बीच बुधवार की देर रात आघाडी के विधायकों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि विपक्ष के कई नेताओं की जांच शुरू है। जल्द ही इस मामले में कार्रवाई शुरू होगी। आने वाले दिनों में सत्ता पक्ष और विपक्ष का संघर्ष और तीव्र होने वाला है।
ये भी पढ़ें
COVID-19: राज्य के 14 जिलों में ढील,पूरी क्षमता से खुलेंगे रेस्तरां और सिनेमा हॉल
बजट सत्र: मलिक के इस्तीफे को लेकर सत्तापक्ष-विपक्ष में संघर्ष अटल