आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सीएमओ ऑफिस से महाराजा रणजीत सिंह की तस्वीर हटाकर एक नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। सीएमओ ऑफिस में शहीद भगत सिंह और बाबासाहेब अंबेडकर की तस्वीर लगाई गई है। अब इस मामले पर बीजेपी ने भगवंत मान को घेरा है।
प्रिय @BhagwantMann जी, CMO में शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब का चित्र लगाना बहुत प्रशंसनीय है परंतु शेरे पंजाब महाराजा रणजीत सिंह का चित्र हटा कर ना सिर्फ़ आपने इस महान शख़्सियत का बल्कि पूरे पंजाब का अपमान किया है । तुरंत माफ़ी माँगिए और पूरे सम्मान के साथ चित्र वापिस लगाइये । pic.twitter.com/Bfk6WddCb2
— Subhash Sharma (@DrSubhash78) March 17, 2022
भारतीय जनता पार्टी के सुभाष शर्मा ने एक ट्वीट कर कहा कि सीएमओ ऑफिस में शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब अम्बेडकर की तस्वीर लगाना प्रशंसनीय है। लेकिन शेरे पंजाब महाराजा रणजीत सिंह का चित्र हटाकर न केवल आपने इस महान शख्सियत का बल्कि पूरे पंजाब का अपमान किया है। तुरंत माफ़ी मांगिये और पूरे सम्मान के साथ चित्र वापस लगाइए। बता दें कि एक दिन पहले ही भगवंत मान ने पद एवं गोपनीय की शपथ ली थी।
आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 117 में से 92 सीटों पर जीत दर्ज की है। भगवंत मान का शपथ समारोह शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में आयोजित किया गया था। जिसमें दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ अन्य नेता भी शामिल हुए थे। यहां के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी दो सीटों से चुनाव लड़े थे लेकिन हार वे दोनों सीटों पर हार गए। अमरिंदर सिंह भी अपनी सीट पर हार गए। बता दें कि अमरिंदर सिंह को हटाकर ही कांग्रेस ने चन्नी को सीएम का पद सौंपा था।जिसके बाद अमरिंदर सिंह ने अपनी अपनी पार्टी बनाकर चुनाव लड़ा था।
ये भी पढ़ें