26 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमदेश दुनियाUttarakhand: अब तक की सबसे बड़ी गुफा, अंदर मिला शिवलिंग!

Uttarakhand: अब तक की सबसे बड़ी गुफा, अंदर मिला शिवलिंग!

गुफा की विशालता के साथ शिवलिंग पर गिर रहे पानी ने इस जगह को चर्चा में ला दिया है|  माना जा रहा है कि यह गुफा मशहूर पाताल भुवनेश्‍वर गुफा से भी बड़ी हो सकती है|

Google News Follow

Related

उत्तराखंड के गंगोलीहाट में एक बेहद विशाल गुफा मिली है|यह गुफा 8 मंजिल की है और इसमें कई पौराणिक चित्र भी उभरे हुए मिले हैं| इतना ही नहीं इस गुफा के अंदर शिवलिंग भी मिला है और चौंकाने वाली बात यह है कि इस शिवलिंग पर चट्टानों से पानी भी गिर रहा है|

गुफा की विशालता के साथ शिवलिंग पर गिर रहे पानी ने इस जगह को चर्चा में ला दिया है|माना जा रहा है कि यह गुफा मशहूर पाताल भुवनेश्‍वर गुफा से भी बड़ी हो सकती है|

शैल पर्वत क्षेत्र की गुफाओं वाली घाटी गंगोलीहाट में स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ हाटकालिका मंदिर से करीब एक किमी दूर मिली इस गुफा को 4 युवाओं ने खोजा है|

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को गंगोलीहाट के गंगावली वंडर्स ग्रुप के लोग जब इस गुफा में पहुंचे तो इसके विशालकाय आकार को देखकर दंग रह गए|

यह गुफा के अंदर करीब 200 मीटर तक गए और प्राकृतिक रूप से बनी सीढ़ियों के जरिए गुफा के 8 तल नीचे तक गए| गुफा में 9वां तल भी था लेकिन वे वहां नहीं पहुंच पाए|

इस गुफा को महाकालेश्‍​​वर नाम दिया गया है| इस इलाके की अन्‍य गुफाओं की तरह यहां भी चट्टानों पर पौराणिक आकृतियां उभरी हुई हैं| यहां शेषनाग समेत अनेक देवी-देवताओं के चित्र भी उभरे हैं| लेकिन सबसे ज्‍यादा चौंकाने वाली बात यह है कि गुफा के अंदर बने शिवलिंग की आकृति पर चट्टान से पानी गिर रहा है|

कमाल की बात यह भी है इतनी लंबी गुफा होने के बाद भी यहां पर्याप्‍त ऑक्‍सीजन है| यह गुफा 150 मीटर गहरी पाताल भुवनेश्वर से भी बड़ी है| ऐसे में भविष्‍य में इस गुफा को भी पर्यटन स्‍थल के तौर पर डेवलप करके पर्यटकों का ध्‍यान खींचा जा सकता है|

​​यह भी पढ़ें-

नवरात्र विशेष: पीतांबरा देवी की पूजा कर चुके हैं नेहरू अटल, जाने वजह   

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें