दिल्ली के जवाहर लाला नेहरू यूनिवर्सिटी के एक मामले में पुलिस ने एबीवीपी समर्थित अज्ञात छात्रों के खिलाफ एफआई आर दर्ज की है, जिसमें आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323,341,509,506,34 के तहत दर्ज की गयी हैं|
इसकी शिकायत जेएनयू छात्रसंघ के सदस्यों द्वारा पुलिस को दी गई थी, जिसमें एसएफआई, डीएसएफ और एआईएसए समर्थित छात्र शामिल हैं| पुलिस का कहना है कि एबीवीपी के छात्रों ने भी आज सुबह शिकायत देने की बात कही है|
एबीवीपी संगठन के छात्रों का कहना है कि लेफ्ट के छात्रों को रामनवमी का प्रोग्राम देखा नहीं गया और रामनवमी और इफ्तार पार्टी का समन्वय बिगाड़ने के लिए वामपंथियों ने हमला किया| वहीं दूसरी ओर लेफ्ट छात्रों का कहना है कि एबीवीपी की डिमांड थी कि मेस में सिर्फ वेज खाना बने और इसीलिए पत्थर चलाया गया, जिससे मेस का शीशा टूट गया और छात्र घायल हो गए| एबीवीपी से जुड़े कुछ दूसरे छात्रों का कहना है कि हिन्दू मुस्लिम का एंगल देने के लिए ऐसा किया गया है|
एबीवीपी के जेएनयू के अध्यक्ष ने कहा कि जेएनयू में इफ्तार पार्टी में कभी चिकन नहीं बना है| कस्टर्ड, मिठाई, फल खिलाए जाते हैं| जब मुसलमानों को दिक्कत नहीं, हिंदुओं को दिक्कत नहीं तो तीसरा लेफ्टिस्ट क्यों आते हैं कंमुनल हारमोनी डिस्टर्ब करने| यह सिर्फ एबीवीपी का नाम लेकर जेएनयू को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है|
यह भी पढ़ें-
Weather: आगामी 5 दिनों में भारी बारिश तो कहीं और बढ़ेगी गर्मी