भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं द्वारा मध्य रेलवे के उप मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनिल कुमार जैन की शिकायत के बाद अब मुंबई भाजपा प्रवक्ता अजय सिंह ने रेलमंत्री अश्विन वैष्णव और रेल राज्यमंत्री राव साहेब दानवे सहित मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार लोहाटी को पत्र लिखकर 16 सालों से एक ही कार्यालय में जमे श्री जैन को हटाने की मांग की है।
रेलमंत्री को लिखा पत्र में मुंबई भाजपा प्रवक्ता अजय सिंह ने लिखा है की केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली सरकार के नेतृत्व में रेलवे तेजी से प्रगति पथ पर है। यात्री सुविधाओं की दिशा में अनेक कार्य हो रहे हैं पर रेल विभाग के कुछ अधिकारियों की वजह से विभाग और सरकार की छवि खराब हो रही है। मध्य रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क कार्यालय, मुंबई में 16 सालों से कार्यरत श्री अनिल कुमार जैन ( उप मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी) लगातार आम जनता व पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। श्री जैन का कार्य मध्य रेलवे के कामकाज को मीडिया तक पहुंचाना है पर पार्टी को लगातार उनके उदंड व्यवहार की शिकाय़तें मिल रही हैं।
श्री जैन करीब 16 सालों से मुंबई कार्यालय में जमे हुए हैं और लोगों से कहते रहते हैं कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इतनी लंबी अवधि तक एक कार्यालय में पदस्थ रहना सेवा नियमों का भी उल्लंघन है। इसलिए आप से नम्र निवेदन है कि अनिल कुमार जैन को जल्द से जल्द स्थानांतरित करने का निर्देश देने की कृपा करें जिससे उनके खराब कामकाज से मध्य रेलवे की छवि प्रभावित न हो सके।
गौरतलब है कि पिछले दिनों मुंबई भाजपा के महासचिव संजय उपाध्याय और प्रदेश भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के अध्यक्ष संजय पांडेय ने रेलमंत्री को ट्विट के माध्यम से अनिल कुमार जैन के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार की शिकायत करते हुए इन्हें हटाए जाने की मांग की थी।
ये भी पढ़ें
‘सांप्रदायिक हिंसा’ का गढ़ बना राजस्थान! भीलवाड़ा में युवक की हत्या