देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गयी | राजनीति और संस्थनों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी| और देश के लिए किये गए उनके कार्य को याद किया गया| वही, कांग्रेस की ओर से भी उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर राजीव गाँधी को याद किया गया| दूसरी ओर कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी के एक ट्वीट पर जमकर विवाद मचा हुआ है|
Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury's now-deleted tweet; he had posted this earlier today. pic.twitter.com/EF77RlskQE
— ANI (@ANI) May 21, 2022
हालांकि राजनीति गलियारे में बवाल मचते देख चौधरी ने कुछ समय बाद उक्त विवादित ट्वीट को डिलीट कर दिया| कांग्रेसी नेता का यह ट्वीट इंदिरा गाँधी की हत्या के बाद 1984 हुए सिख दंगों के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के उस बयान का जिक्र किया गया, जिसमें यह पोस्ट किया गया था कि “जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है|” पूर्व प्रधानमंत्री व स्वर्गीय राजीव गांधी के उस बयान को लेकर आज भी कांग्रेस पार्टी की आलोचना होती है| ऐसे में अधीर रंजन चौधरी का ट्वीट फौरन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों को देखने को मिला तो उन्हें तुरंत ट्रोल किया जाने लगा|
इस पूरे प्रकरण को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सफाई देते हुए कहा कि उस ट्वीट से उनका कोई लेना देना नहीं है| यही नहीं उन्होंने कहा कि उनका ट्विटर एकाउंट हैक हुआ था| इसके बाद कांग्रेस नेता ने दूसरा ट्वीट कर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी| उन्होंने ने ट्वीट को लेकर कहा कि ‘मेरे विरोधियों द्वारा मेरे खिलाफ दुर्भावनापूर्ण प्रचार किया जा रहा है|
यह भी पढ़ें-