विधानसभा हार चुकी पूर्व मंत्री व भाजपा नेता पंकजा मुंडे अब विधान परिषद जाना चाहती हैं। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि मैं विधानमंडल के ऊपरी सदन में जाऊ। हालांकि इसका फैसला पार्टी को करना है। पार्टी जो भी निर्णय लेगी वह मुझे स्वीकार होगा।
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधान परिषद की 10 सीटों के लिए चुनाव का एलान किया है। इसके लिए 20 जून को मतदान होंगे। विधायकों के वोट से चपने जाने वाली इन 10 सीटों में से चार सीट भाजपा के हिस्से आएगी। फडणवीस सरकार में महिला व बाल कल्याण मंत्री रही पंकजा को वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि मेरे पास पद नहीं है, लेकिन मुझे लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है। कार्यकर्ता चाहते हैं कि मैं विधान परिषद में जाऊं।
ये भी पढ़ें
बीएमसी : सीवरेज विभाग में 21,000 करोड़ का घोटाला- अमित साटम
महाराष्ट्र में कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, सरकार की पैनी नजर !