कोरोना काल के बाद पीएम मोदी सरकार की लोकप्रियता सबसे उच्च स्तर पर है। कोरोना काल में मोदी सरकार की लोकप्रियता पर प्रभाव पड़ा था। बावजूद इसके लोगों ने मोदी सरकार के कार्यों से संतुष्टि जाहिर की थी। लोकल सर्वे में यह सामने आया है कि 67 प्रतिशत लोगों का मानना है कि मोदी सरकार ने दूसरे कार्यकाल उम्मीद पर खरी उतरी।
महंगाई के बावजूद एक बार फिर मोदी सरकार का लोकप्रियता में डंका बजा है। लोकप्रियता रेटिंग सर्वे में 64,000 लोगों ने भाग लिया था, जिसमें लोगों का कहना था कि मोदी सरकार-2 ने कोरोना काल के बाद यानि दूसरे काल में अच्छा कार्य किया है। लोग मोदी सरकार के कार्य से खुश नजर आये। वहीं, कोरोना काल में 51 प्रतिशत लोग कामकाज से संतुष्ट थे।
जबकि कोरोना काल के शुरुआत में मोदी सरकार की अप्रूवल रेटिंग 62 फीसदी थी। लेकिन, दूसरी लहर में ऑक्सीजन, बेड और अन्य चीजों के समस्या देखने को मिली थी। दिल्ली, महाराष्ट्र के साथ कई राज्यों में अफरा तफरी मच गई थी , बड़ी संख्या में लोंगों की मौत भी हुई थी।वहीं तीसरी लहर में कोरोना से निपटने के लिए किये गए उपायों की लोगों ने सराहना की। हालांकि इस दौरान लोगों बेरोजगारी पर चिंता जाहिर की। लेकिन लोगों का मानना है कि मोदी सरकार के राज में बेरोजगारी से निपटने के तरीकों को भरोसेमंद बताया।
ये भी पढ़ें
आंधी-तूफान के साथ दिल्ली-NCR में बारिश, गिरे पेड़, हुआ ट्रैफिक जाम
बेंगलुरु में किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी स्याही, खूब चले लात-घूसे