अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने मुंबई पुलिस के पूर्व इंस्पेक्टर सचिन वाजे को सरकारी गवाह बनाने की अनुमति दे दी है। इस मामले में जेल की हवा खा रहे महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख मुख्य आरोपी हैं। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने सचिन वाजे के सामने माफ़ी के लिए शर्त रखी थी. जिसमें कहा गया था कि अगर वे सरकारी गवाह बनते हैं और मामले का खुलासा करते हैं तो उन्हें राहत दी जा सकती है। जिसे वाजे ने स्वीकार कर लिया।
बता दें कि, सचिन वाजे ने इस मामले में गवाही देने के लिए एक अर्जी दाखिल की थी। जिसके बाद सीबीआई की विशेष अदालत ने आवेदन को स्वीकार कर लिया। इसके बाद वाजे की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया। इसके बाद सचिन वाजे को माफी के बदले सरकारी गवाह घोषित किया गया।अब इस मामले की अगली सुनवाई 7 जून को होगी। जिसमें सचिन वाजे को पेश होने लिए कहा गया है। सचिन वाजे के सरकारी गवाह बनने से अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। क्योंकि, कहा जाता है कि सचिन वाजे देशमुख के सबसे करीबी सहयोगी थे। और कथित फिरौती के मामले में सचिन वाजे का सहयोग लिया।
ये भी पढ़ें
लादेन की तस्वीर लगा, एसडीओ ने लिखा विश्व का सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर
नेशनल हेराल्ड केस: ED ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भेजा नोटिस