@NCWIndia has taken cognisance. Chairperson @sharmarekha has written to @dgpup to take immediate action against Shri Akhilesh Yadav under relevant provisions of law. NCW has also sought a fair & time-bound investigation in the matter. Action taken must be apprised within 3 days. https://t.co/9pQVZ9fLhl pic.twitter.com/lqCGguMiY1
— NCW (@NCWIndia) July 4, 2022
राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने उत्तरप्रदेश के पुलिस महानिदेशक को लेटर लिखा और अखिलेश यादव के खिलाफ ऐक्शन लेने की मांग की है| उन्होंने योगी सरकार से अपील की गई है कि 3 दिन के अंदर अखिलेश के खिलाफ ऐक्शन लिया जए| महिला आयोग ने नुपुर शर्मा पर टिप्पणी करने के लिए अखिलेश यादव पर IPC की धारा 504, 506, 509 के तहत कार्रवाई की मांग की|
सिर्फ़ मुख को नहीं शरीर को भी माफ़ी मांगनी चाहिए और देश में अशांति और सौहार्द बिगाड़ने की सज़ा भी मिलनी चाहिए। pic.twitter.com/KaQXIAutrt
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 1, 2022
उन्होंने एक ट्वीट में अखिलेश याद के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा, ‘ खुद को एक पार्टी का नेता कहने वाले इस व्यक्ति को देखिए| यह लोगों को नूपुर शर्मा पर हमले के लिए उकसा रहा है| मैं यूपी पुलिस और डीजीपी को लेटर लिखकर इनके खिलाफ ऐक्शन की मांग कर रही हूं| यही नहीं आयोग की चेयर चेयरपर्सन |
रेखा शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट से अपील है कि मामले में स्वत: संज्ञान लें|अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया पर एक क्लिप शेयर किया था| इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘सिर्फ़ मुख को नहीं शरीर को भी माफ़ी मांगनी चाहिए और देश में अशांति और सौहार्द बिगाड़ने की सज़ा भी मिलनी चाहिए|
मध्य प्रदेश में होगी झमाझम बारिश, कई जिलों में येलो अलर्ट