श्रीलंका में हालत बेकाबू हो गए हैं। शनिवार को ताजा हालात के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्ज़ा जमा लिया है। वहीं राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे आवास छोड़कर भाग गए हैं। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने सांसद रजिता सेनारत्ने के आवास को भी घेर लिया है। भीड़ उग्र बनी हुई। सड़कों पर प्रदर्षनकारी उपद्रव मचा रहे हैं।
इस बीच खबर है कि, पीएम रानिल विक्रमसिंघे हालात पर त्वरित समाधान के लिए पार्टी के नेताओं को चर्चा के लिए बुलाया है। इसके अलावा पिएं ने स्पीकर से संसद सत्र भी बुलाने को कहा है। श्रीलंका की एक पार्टी के 16 सांसदों ने तत्काल राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को पद से इस्तीफा देने की मांग की है।
बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी मद्देनजर प्रदर्शनकारियों ने दोपहर में कोलंबो स्थित राष्ट्रपति भवन धावा बिल दिया और कब्जा जमा लिया। इस दौरान प्रदर्शनकरियों ने राष्ट्रपति भवन में जमकर तोड़फोड़ की। इस बीच रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प हो गई।जिसमें 100 से ज्यादा प्रदर्शनकारी घायल हो गए हैं।
कहा जा रहा है कि श्रीलंका में शुक्रवार रात नौ बजे से ही अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया था। इसके अलावा सेना को भी अलर्ट रखा गया। शुक्रवार को हुए प्रदर्शन में पुलिस ने छात्र प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस और पानी की बौछार की थी।
ये भी पढ़ें