रविवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नीति आयोग की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सहित अन्य कई बड़े नेता शामिल हुए थे। देखने वाली बात यह है कि इस मीटिंग में नीतीश ने बीमारी का कारण बताते हुए शामिल ना होने की बात कहीं। परंतु वहीं दूसरी तरफ नीतीश बिहार की राजधानी पटना में आयोजित दो अन्य कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए थे। नीतीश कुमार भाजपा से नाराजगी के चलते अब तक लगभग चार केन्द्रीय बैठकें छोड़ चुके है।
बिहार में चल रहे सियासी विवाद में अब कांग्रेस का नाम भी सामने आ रहा है। खबर यह भी है कि रविवार के दिन नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात की। जबकि कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों और एमएलसी (विधान परिषद के सदस्य) को पटना में ही रहने को कहा है। काग्रेस नेता अजित शर्मा ने कहा कि उपस्थित सियासी माहौल के बीच काँग्रेस के सभी विधायकों को पटना पहुँचने के लिए कहा गया है।