यूपी पुलिस की आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सहारनपुर से दो आतंकी को गिरफ्तार किया है| एटीएस के अनुसार गिरफ्तार इन दोनों आरोपियों का संबंध पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान से है। वही गिरफ्तार आतंकी का नाम मोहम्मद नदीम है| उसे नुपुर शर्मा की हत्या की जिम्मेदारी दी गई थी।
बात दें कि मोहम्मद पैंगबर को लेकर दिए गए बयान के बाद चर्चा में आयी पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर कट्टरपंथियों द्वारा जान से मारने की धमकी मिल रही है| यही नहीं शर्मा के बयान का समर्थन करने वालों को भी कट्टर पंथियों ने निशाना बनाया गया और उनकी निर्मम हत्या भी कर दी|अब इसके बाद इन कट्टर पंथियों द्वारा नूपुर शर्मा की हत्या करने की फ़िराक में लगे हुए हैं|
पुलिस के अनुसार नदीम ने पूछताछ में कबूल किया है कि जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों को नूपुर शर्मा को मारने का जिम्मा दिया था| पुलिस ने जानकारी दी है कि नदीम के पास से एक मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड और विभिन्न प्रकार के विस्फोटक बनाने की प्रशिक्षण सामग्री बरामद की गई है| मोबाइल फोन में नदीम और पाकिस्तान, अफगानिस्तान से आए आतंकियों के कुछ मैसेज और वॉयस मैसेज भी मिले हैं।
यूपी एटीएस के अनुसार, मोहम्मद नदीम सोशल मिडिया के व्हाट्सएप, मैसेंजर, क्लब हाउस और टेलीग्राम के जरिए आतंकी संगठनों के संपर्क में था। पता चला है कि नदीम को आत्मघाती हमले का प्रशिक्षण दिया गया था। नदीम से मिली जानकारी के आधार पर आगे की जांच एटीएस कर रही है|
यह भी पढ़ें-