मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव से जुड़ी राहत की खबर आने के बाद उनके फैंस काफी खुश हैं। दिल्ली के एम्स अस्पताल में पिछले 15 दिन से जिंदगी और मौत से लड़ रहे राजू श्रीवास्तव को आखिरकार होश आ गया है। राजू श्रीवास्तव को बुधवार के दिन आधे घंटे के लिए वेंटीलेटर से हटाया गया था। राजू श्रीवास्तव की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। हालांकि अभी भी वह पूरी तरह ठीक नहीं हैं।
बता दें कि 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ने के बाद वह अस्पताल में भर्ती हुए थे। लेकिन पिछले 15 दिन से उन्हें होश नहीं आया था। परंतु अब कॉमेडियन की हालत में धीमी रफ्तार से सुधार हो रहा है। उनका शरीर पहले से ज्यादा मूमेंट भी कर रहा है। राजू श्रीवास्तव को फिलहाल नली के जरिए दूध और जूस दिया जा रहा है। शुरू में जब राजू श्रीवास्तव की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी तो डॉक्टरों ने परिवारवालों को मिलने से मना कर दिया था। लेकिन अब जब धीरे धीरे राजू श्रीवास्तव ठीक हो रहे हैं तो केवल उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव को मिलने की अनुमति दी गई है।
बता दें राजू श्रीवास्तव पिछले 29 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव है। साल 1993 में राजू ने इंडस्ट्री में कदम रखा था। इतना ही नहीं वह राजनीति में भी किस्मत अजमा चुके हैं। साल 2014 में कानपुर से सपा ने उन्हें टिकट दिया था लेकिन फिर उन्होंने वापस कर दिया था। फिर वह भारतीय जनता पार्टी से जुड़ गए।
यह भी देखें