बिहार में ग्रामीण निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के घर से करोड़ों रुपये की धनराशि जब्त की गई है| विजिलेंस की टीम ने शनिवार को किशनगंज और पटना में कुछ जगहों पर कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के परिसरों में छापेमारी की| इस बार उनके घर से करीब 5 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है| इसके अलावा बड़ी मात्रा में जेवर भी जब्त किए जाने की बात कही जा रही है।
विजिलेंस टीम ने भ्रष्ट इंजीनियर संजय राय के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। शनिवार को पटना, किशनगंज और दानापुर में उनके दो ठिकानों पर छापेमारी की गई| संजय राय किशनगंज संभाग में तैनात हैं। उसके घर में इतनी बड़ी नकदी देख विजिलेंस टीम के अधिकारी भी हैरान रह गए।
जब्त की गई नकदी करीब पांच करोड़ रुपये बताई जा रही है। हालांकि, नोटों की पूरी गिनती के बाद ही जब्त की गई राशि का सही पता चल सकेगा। वर्तमान में संजय राय किशनगंज में विजिलेंस टीम के करीब 14 अधिकारी मौजूद हैं। छापेमारी डीएसपी अरुण पासवान के नेतृत्व में की गई।
सोनाली की मौत ने की यादें ताजा, इसी रेस्टोरेंट में 14 वर्ष पहले भी हुई थी घटना