सुप्रसिद्ध कॉमेडीयन राजू श्रीवास्तव यांचे उपचारादरम्यान दिल्ली येथे निधन झाले असून ही घटना मनोरंजन विश्वाला हादरा देणारी आहे. त्यांच्या कुटुंबियांच्या दुःखात मी सहभागी आहे. परमेश्वर श्रीवास्तव यांच्या आत्म्यास सद्गती प्रदान करो हीच प्रार्थना. भावपूर्ण श्रद्धांजली….
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) September 21, 2022
राजू श्रीवास्तव मशहूर कॉमेडियन थे। वह कई लोकप्रिय टीवी शो का हिस्सा रह चुके हैं। उनकी गिनती देश के बेहतरीन कॉमेडियन में होती है| राजू श्रीवास्तव ‘बिग बॉस’, ‘शक्तिमान’, ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’, ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ का भी हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘ऐ आठ खादनी रुपया’, ‘बिग ब्रदर’, ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ जैसी फिल्मों में काम किया।
राजू की सबसे बड़ी सफलता स्टैंडअप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में मिली, जहां वह उपविजेता रहे। उनका लोकप्रिय किरदार ‘गजोधर भैया’ आज भी कई लोगों को याद है। इस शख्सियत में उन्होंने अमिताभ बच्चन, लालू प्रसाद यादव, राम देव बाबा की नकल उतारकर दर्शकों का मनोरंजन किया| उन्होंने ‘शक्तिमान’, ‘बिग बॉस’, ‘कॉमेडी का महा मोकवा’, ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ आदि टीवी सीरियल्स में भी काम किया।
‘राष्ट्रीय सिनेमा दिवस’ पर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की सबसे अधिक बुकिंग