असम में धुबरी जिले के ब्रह्मपुत्र नदी में एक बड़ा हादसा हुआ है| गुरुवार को करीब 30 यात्रियों को लेकर जा रही एक नाव पलट गई, जिससे कई लोग डूब गए| इस घटना में 6 से 7 लोग अब भी लापता हैं| जिले के उपायुक्त एमपी अंबामुथन ने बताया की राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है|
इस हादसे में धुबरी मंडल अधिकारी संजू दास भी लापता हैं| असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानेंद्र देव त्रिपाठी के अनुसार बचाव दल ने नदी में बचाव कार्य शुरू कर दिया है,जो तैर सकते थे उन्हें बचा लिया गया।
#UPDATE | Assam: 6-7 persons are still missing; search & rescue operations are underway. Circle Officer of Dhubri is also still missing in the incident. As per the initial report, around 29-30 people were onboard when the boat capsized: Dhubri Deputy Commissioner Anbamuthan MP pic.twitter.com/qPNoZrdZlh
— ANI (@ANI) September 29, 2022
स्थानीय लोगों का दावा है कि नाव में लगभग सौ यात्री सवार थे और उस पर 10 मोटर साइकिल भी लादीं गईं थीं| नाव में सवार एक सरकारी अधिकारी और स्कूली छात्र तथा कई अन्य लोग लापता हैं| एक अधिकारी ने बताया कि नाव भाषानी जा रही थी और वह धुबरी से लगभग तीन किलोमीटर दूर अडबरी में एक पुल के खंबे से जा टकराई और पलट गई| अधिकारी ने कहा कि अब तक 15 लोगों को बचाया जा सका है|
बता दें कि ब्रह्मपुत्र नदी में आए दिन बाढ़ की वजह से ऐसे हादसे होते रहते हैं| कुछ दिन पहले असम के ही सोनितपुर जिले में ब्रह्मपुत्र नदी में एक नाव पलटी थी| नाव में तीन जवान सवार थे|दो जवान तैर कर निकल गए थे जबकि एक जवान लापता हो गया था| राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और सीमा सुरक्षा बल की टीमों को खोज और बचाव कार्यों के लिए तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें-
अशोक गहलोत अध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर, सोनिया गांधी की माफी !