आयकर विभाग ने अबू आजमी, उनके करीबी दिवंगत गणेश गुप्ता और उनकी पत्नी आभा गणेश गुप्ता की कुछ संपत्तियों पर छापेमारी की है|जानकारी सामने आ रही है कि आयकर विभाग ने यह छापेमारी बेहिसाब संपत्ति, निवेश और काले धन के संबंध में की है|अबू आजमी जब समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष थे तब आभा गुप्ता पार्टी की सचिव थीं।
ये सभी छापे कुलाबा में कमल मेंशन में आभा गुप्ता और अबू आजमी के कार्यालयों से शुरू हुए। देशभर में कुल 30 जगहों पर यह कार्रवाई की गई है। इसमें मुंबई के साथ वाराणसी, कानपुर, दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ शहर शामिल हैं।
आयकर विभाग ने वाराणसी स्थित कंपनी विनायक निर्माण लिमिटेड पर छापा मारा है। आयकर विभाग को शक है कि आभा गुप्ता ने अपनी बेहिसाब संपत्ति इस कंपनी में निवेश की है। इसके अलावा, विभाग को यह भी संदेह है कि कोलकाता में छापे गए कार्यालय के संचालक का इस्तेमाल हवाला के माध्यम से पैसे के लेन-देन के लिए किया जा रहा था। इसके अलावा यह जानकारी दी है कि आयकर विभाग को वाराणसी के विनायक रियल एस्टेट पर भी शक है|
मिजोरम: पत्थर की खदान में 8 मजदूरों की मौत,रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू