कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय को लिखे गए पत्र का जवाब सीआरपीएफ ने दिया है। कांग्रेस ने अपने पत्र में लिखा था कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी। लेकिन सीआरपीएफ द्वारा गृह मंत्रालय को लिखे पत्र से अब इस पर सवाल खड़ा हो गया है।
सीआरपीएफ ने अपने पत्र में कहा है कि राहुल गांधी ने 2020 में 113 बार प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था। इसके सीआरपीएफ ने अपने पत्र में दावा किया है कि राहुल गांधी की सुरक्षा में प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कांग्रेस ने सुरक्षा के नाम राजनीति की है? सीआरपीएफ के दावे से यह साबित हो रहा है कि कांग्रेस झूठ बोल रही है। राहुल गांधी खुद सुरक्षा घेरा तोड़कर लोगों से मिलते हैं। ऐसे कई बार हो चुका है। यह एक तरह सस्ती लोकप्रियता पाने का राहुल गांधी और कांग्रेस का हथकंडा जान पड़ता है।
मालूम हो कि राहुल गांधी को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है। सीआरपीएफ ने अपने पत्र में कहा है कि जिसके तहत उस सभी मानकों को पूरा किया जाता है। लेकिन खुद राहुल गांधी कई बार नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों से मिलने निकल जाते हैं। उन्होने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी ऐसा कर चुके हैं। बता दें कि कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई बार सुरक्षा व्यवस्था में हुई है। इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया था कि यात्रा के दौरान शामिल होने वाले सेलिब्रेटी को रोका जाता है। कई लोगों से लंबी पूछताछ की जाती है।
इस पत्र में राजीव गांधी और इंदिरा गांधी का जिक्र कर कहा गया था कि यात्रा अब जम्मू कश्मीर पहुंचने वाली है। जो एक संवेदनशील राज्य हैं। ऐसी स्थिति में पदयात्रा को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाए। उन्होंने आगे लिखा है कि ऐसे ,मामलों में सरकार को राजनीति करने से बचना चाहिए। हालांकि, इस पत्र के सामने आने के बाद आरोप का दौर शुरू होने वाला है।
ये भी पढ़ें
“शीशे के रहने वाले घर में …”; फडणवीस की मराठी मिश्रित हिंदी टिप्पणी से गूंजा ठहका!
उर्फी जावेद से सीधे राहुल गांधी की तुलना! भाजपा कार्यकर्ता के ट्वीट पर भड़कीं उर्फी!
तुनिषा शर्मा की मौत पर कंगना रनौत की प्रतिक्रिया, मौत को बताया ‘हत्या’