27 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमबॉलीवुडचलती ट्रेन के दरवाजे पर बैठकर सोनू सूद ने बनाया वीडियो, रेलवे...

चलती ट्रेन के दरवाजे पर बैठकर सोनू सूद ने बनाया वीडियो, रेलवे ने लगाई फटकार

आप भारत के लोगों का रोल मॉडल हैं, इस वीडियो से देश में गलत संदेश जाएगा- रेलवे विभाग

Google News Follow

Related

अभिनेता सोनू सूद का नाम एक सफल अभिनेता के तौर पर हमेशा रहा लेकिन इसके आलवा कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन के समय उन्होंने लोगों की मदद के लिए जो हाथ आगे बढ़ाया उसके बाद से उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है। जिसके बाद फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक वीडियो साझा किया जिसकी वजह से तारीफ नहीं बल्कि रेलवे की तरफ से उन्हें नसीहत दी गई है। 

बता दें कि रेलवे और जीआरपी का बयान अभिनेता सोनू सूद द्वारा 13 दिसंबर को ट्रेन में सफर करने का एक वीडियो अपलोड करने के बाद आया है। वीडियो में सोनू सूद चलती ट्रेन के दरवाजे पर सीढ़ियो पर बैठे नजर आ रहे हैं। मुंबई रेलवे पुलिस आयुक्तालय ने भी इस वीडियो को खतरनाक बताते हुए चेतावनी दी और उसे वास्तविक जीवन में इस स्टंट को नहीं करने के लिए कहा है। जिसके बाद अब इस पर रेलवे ने आपत्ति जताते हुए सोनू सूद को नसीहत दे डाली।  

रेलवे ने सोनू सूद की वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “प्रिय, सोनू सूद, देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए एक आदर्श हैं। ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है, इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों के गलत संदेश जा सकता है। कृपया ऐसा न करें! सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं।”  

वहीं सोनू सूद के इस तरह से ट्रेन के पायदान पर यात्रा करने को लेकर मुंबई रेलवे ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “फुट बोर्ड पर सफर करना फिल्मों में ‘मनोरंजन’ का सोर्स हो सकता है, लेकिन असल जिंदगी में नहीं! आइए सभी सुरक्षा दिशा निर्देशों का पालन करें और सभी के लिए ‘हैप्पी न्यू ईयर’ सुनिश्चित करें।”  

ये भी देखें 

संगीत के जादूगर ‘आरडी बर्मन’ की पुण्यतिथि

भारत में 300 करोड़ के पार निकली फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,296फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें