दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट कर दावा किया कि उनके ऑफिस में सीबीआई ने छापा मारा। लेकिन सीबीआई ने इस बात से इंकार किया है। सीबीआई का कहना है कि सिसोदिया के ऑफिस में केवल कुछ दस्तावेज लेने गए थे। बताया जा रहा है कि शनिवार को सीबीआई दिल्ली सचिवालय पहुंची थी। यह वाकया तब हुआ जब मनीष सिसोदिया ऑफिस में नहीं थे।
वहीं, इसे पहले सिसोदिया ने कहा कि आज फिर सीबीआई मेरे कार्यालय पहुंची। उनका स्वागत है ,इन्होने मेरे घर पर रेड कराइ, कार्यालय में छापा मारा, लॉकर तलाशे, मेरे गाँव तक छानबीन करा ली। सीबीआई को मेरे यहां कुछ नहीं मिला ,और नहीं मिलेगा। क्योंकि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों के लिए काम किया है। दिल्ली शराब नीति घोटाले के आरोप में मनीष सिसोदिया के आवास सहित 20 जगहों पर सीबीआई छापेमारी कर चुकी है।
वहीं दूसरी ओर सीबीआई ने सिसोदिया के यहां छापेमारी से इंकार करते हुए कहा है कि उनके परिसर में कहीं भी छापेमारी नहीं की गई। दस्तावेज जमा करने के लिए धारा 91 सीआरपीसी जारी किया गया था। टीम इसी दस्तावेज को लेने कार्यालय गई थी। गौरतलब है कि धारा 91 सीआरपीसी के तहत जांच करने वाले व्यक्ति को यह अधिकार है कि वह जांच के लिए संबंधित दस्तावेज देने के लिए कह सकता है। इस धारा के तहत आरोपी व्यक्ति का मौके पर उपस्थित होना जरुरी नहीं है।
ये भी पढ़ें
नितिन गडकरी को दाऊद के नाम से जान से मारने की दी धमकी, मांगी फिरौती !
एनसीपी को बड़ा झटका, शरद पवार के करीबी सांसद की सदस्यता रद्द !