24 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमस्पोर्ट्सस्टार जिमनास्ट दीपा कर्माकर को बड़ा झटका, डोपिंग के आरोप में ITA...

स्टार जिमनास्ट दीपा कर्माकर को बड़ा झटका, डोपिंग के आरोप में ITA ने लगाया 21 महीने का बैन

दीपा कर्माकर 21 महीने तक किसी भी इवेंट में शामिल नहीं हो सकेंगी।

Google News Follow

Related

भारतीय जिम्नास्ट दीपा करमाकर प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन को लेकर सुर्खियों में रही हैं। आईटीए (इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने पाया कि दीपा ने हाइजेमिन एस3 बेटा2 का सेवन किया था। दीपा करमाकर को सकारात्मक परीक्षण के बाद 21 महीने के लिए अयोग्यता के साथ प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं दीपा कर्माकर को 10 जुलाई 2023 से 21 महीने की अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि जिन दवाईयों का उपयोग दीपा ने किया है उनका उपयोग प्रतियोगिता के बाहर या अंदर रहते हुए करने पर मनाही है। इंटरनेशल डोपिंग एजेंसी ने हाइजेमिन एस-3 बेटा-2 को प्रतिबंधित दवाओं की कैटेगरी में रखा है। इन दवाओं को सेवन को दोषी पाए जाने पर किसी भी खिलाड़ी को प्रतिबंधित किया जा सकता है।

इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दीपा कर्माकर के डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि करते हुए कहा, “11 अक्टूबर 2021 को फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल जिम्नास्ट की ओर से टेस्ट किया गया था। यह सैंपल पॉजिटिव पाया गया है।” त्रिपुरा जिम्नास्ट की घुटने की सर्जरी हुई थी और 2018 के बाद से उनका अधिकांश समय रिहैब में ही गुजरा है। आईटीए के अनुसार टेस्ट के बाद से वह किसी प्रतिस्पर्धा का हिस्सा नहीं रही हैं।

दीपा ऐसी पहली जिम्नास्ट थीं जिन्होंने ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया। दीपा ने 2016 में रियो में हुए ओलंपिक खेलों में चौथा स्थान हासिल किया था। इसके बाद वह रातों रात सुर्खियों में आ गई थी और बिना मेडल जीते ही स्टार बन गई थीं। इससे पहले 2014 के ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में करमाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। दीपा ऐसा करने वाली पहली महिला जिम्नास्ट थीं।

ये भी देखें 

दो बच्चों की मां, उम्र 40: ज्वैलरी बेचना, जिम करना…!, जानती है आज पूरी दुनिया ?

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें