नासिक जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। गलत दिशा में आ रही टावर वैगन तीन की चपेट में आने से चार गैंगमैन मौत हो गई। घटना लासलगांव रेलवे स्टेशन के पास कोटमगांव शिवारा में हुई। इससे नाराज रेलवे कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार की सुबह-सुबह यह सभी रेलवे ट्रैक की मरम्मत के काम में लगे थे। सुबह छह बजे के करीब टॉवर वैगन ट्रेन (लाइट फिक्सिंग इंजन) गलत डायवर्जन से लासलगांव की तरफ से उगांव की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ।
बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद रेलवे के अधिकारी और जीआरएफ मौके पर पहुंच गए। जीआरएफ ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेलवे अधिकारी ने बताया कि ट्रैक मरम्मत का काम चल रहा था। इसी दौरान यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि कहा जा रहा है कि लाइट रिपेयर इंजन के गलत दिशा में आने की वजह से ये कर्मचारी उसकी चपेट में आ गए। इस घटना की भी जांच की जा रही है। वहीं, वैगन ड्राइवर से भी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।ट्रैक मरम्मत करने वालों में गैंगमैन संतोष भाऊराव केदारे, दिनेश सहादु दराडे ,कृष्णा आत्माराम और संतोष सुखदेव शामिल हैं। चारों कर्मचारी सुबह सुबह ट्रैक मरम्मत में लगे हुए थे।
ये भी पढ़ें
”… राहुल गांधी बीच में ही ‘भारत जोड़ो’ यात्रा को रोकने जा रहे थे”-कांग्रेसी नेता
क्या आपकी निराशा दूर हुई? इस्तीफे पर बालासाहेब थोराट की अहम टिप्पणी!