सीएम योगी द्वारा जब सदन में यह कहा गया की माफिया को मिट्टी में मिला दिया जायेगा।इसके बाद से लगातार प्रशासन उमेश पाल हत्याकांड में शामिल और अतीक अहमद के करीबियों के घरों पर बुलडोजर गरज रहा है। चौथे दिन भी प्रयागराज प्रशासन अतीक अहमद के करीबी माशूक उद्दीन के घर को जमींदोज कर दिया गया। यह मकान हाल ही में तीन करोड़ रूपये की लागत से बना था। इतना ही नहीं 12 मार्च को इसका गृह प्रवेश था।
बताया जा रहा है कि माशूक उद्दीन और उसके परिवार के खिलाफ दो दर्जन से अधिक आपराधिक केस दर्ज हैं। माशूक पर आरोप है कि वह अतीक अहमद का करीबी हैऔर उसके लिए फंडिंग करता है। माशूक ग्राम प्रधान भी रह चुका है। शहर से 15 किमी दूर असरौली इलाके में 200 वर्ग मीटर में फैला यह आलीशान मकान को तीन बुलडोजर और एक पोकलैंड ने मलबे में बदल दिया। इस मकान को मलबे में तब्दील करने में सरकारी अमले को मात्र दो घंटे लगे।
माशूक पर आरोप है कि उसने इस मकान के लिए मंजूरी नहीं ली। बिना नक्शा पास कराये ही उसने आलिशान इमारत खड़ी कर ली थी। हालांकि कहा जा रहा है कि उसने इसके लिए आवेदन किया था लेकिन विकास प्राधिकरण ने उसे नामंजूर कर दिया। बावजूद इसके उसने मकान बनाया था। अधिकारियों के अनुसार एयर फ़ोर्स ने इस मकान के निर्माण पर आपत्ति जताई थी।
इसके बाद इस निर्माण को निरस्त बकर दिया गया था। शुक्रवार को जुमे की नमाज की वजह से यह कार्रवाई तीन बजे के बाद की गई। जहां परिवार के सदस्यों ने आपत्ति जताई थी और सरकारी अमले के साथ उसके परिवार वालों की नोंकझोक भी हुई थी। इसके अलावा परिवार ने यह भी सफाई दी की अतीक अहमद से कोई लेना देना नहीं है।
ये भी पढ़ें
अडानी समूह के शेयरों की तेजी से LIC के निवेश में बड़ा मुनाफ़ा?
असम CM का राहुल पर वार, कहा- विदेशी धरती पर भारत को बदनाम कर रहे