30 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमबिजनेसGold price: सोने के भाव में जबरदस्त उछाल,17 साल में इतना गुना...

Gold price: सोने के भाव में जबरदस्त उछाल,17 साल में इतना गुना बढ़ा    

सोमवार को सोना का दाम 60 हजार रुपये तक पहुंच गया। बता दें कि पिछले 17 सालों में सोने में छह प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।        

Google News Follow

Related

भारतीय बाजार में सोने की कीमत आसमान छू रही है। अमेरिका में बैंक संकट की वजह से शेयर बाजार में गिरावट आई है। वहीं,भारत में लगातार सोने के भाव में जबरदस्त उछाल बना हुआ है। सोमवार को सोना का दाम 60 हजार रुपये तक पहुंच गया। बता दें कि पिछले 17 सालों में सोने में छह प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। जबकि भारत में संकट के समय में सोना सबसे अच्छा विकल्प के रूप में देखा जाता है।

बताया जा रहा है कि सोने की कीमत में उछाल की वजह  वैश्विक बाजार में आर्थिक संकट है। अमेरिका में बैंकिग संकट कमजोर डॉलर,शेयर बाजारों में गिरावट है। जिसकी वजह से सोना को सपोर्ट मिला है। पिछले हफ्ते 55 हजार के आसपास रहने वाला सोना सोममवार को 60 हजार की सीमारेखा को पार कर गया। दस ग्राम सोने की कीमत 60 हजार तक पहुंच गई।
पिछले 17 साल में सोने की कीमत 60 हजार तक पहुँच चुकी है। 2006 में सोने का भाव 10  हजार रूपये प्रति दस ग्राम था। अब व्ही सोना सोना 60 हजार रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है। कुल मिलाकर 17 साल में सोना 50 हजार रुपये महंगा हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है सोने के दाम में  बढ़ोत्तरी जारी रहेगी। अगले महीने सोना 62 हजार रुपये प्रति दस ग्राम हो सकता है।
ये भी पढ़ें 

​नवी मुंबई एपीएमसी में 65 हजार पेटी हापुस आम ​​पहुंचा, ​कीमतों में आयी कमी!​

आखिर अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने क्यों की BJP की तारीफ़? कहा….       

किरण खेर ​हुई ​कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर ​दी ​जानकारी

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,378फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें