गुजरात की जेल में बंद अतीक अहमद को यूपी पुलिस सड़क के रास्ते प्रयागराज लाने की तैयारी कर रही है। उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक और उसका भाई अशरफ आरोपी है। अशरफ बरेली की जेल बंद है। अब यूपी पुलिस अतीक को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाने पहुंच गई है। बता दें कि पिछले दिनों सीएम योगी के ऐलान के बाद अतीक ने गुजरात से यूपी आने से मना कर दिया था। उसने कहा था कि जो भी करवाई की जानी जानी है गुजरात के ही जेल से की जाए। एनकाउंटर की डर अशरफ भी जमानत से इंकार कर दिया।
गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड मामले उसकी पत्नी ने जया पाल ने अतीक अहमद और उसकी पत्नी सहित परिवार के कई सदस्यों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया था। इसके बाद से यूपी पुलिस की एसटीएफ टीम लगातार इस मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए कई राज्यों में छापेमारी कर रही है। इस मामले दो अरोपियों का एनकाउंटर किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि इस काण्ड की मुख्य साजिशकर्ता अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन है। उसने ही तय किया था कि किस तरह से उमेश पाल की हत्या करनी है और कहां करनी है। वही, उमेश पाल की हत्या के बाद सभी शूटरों को एक एक लाख रूपये भी उसने दिए थे।
दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि अतीक अहमद अपने तीसरे नंबर का बेटा असद को अपनी सरगना का कमान सौंपना चाहता था। असद को अतीक के गुर्गे छोटा कहकर बुलाते थे। उमेश पाल की हत्या के दौरान असद भी उस पर गोलियां बरसाते हुए देखा गया। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
ये भी पढ़ें
ISRO की अंतरिक्ष में सबसे बड़ी छलांग, 36 सैटेलाइट के साथ LVM-3 लांच
दूसरे टर्म का योगी सरकार ने पूरा किया एक साल, कई उपलब्धियां दर्ज