28 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमन्यूज़ अपडेटउद्योग मंत्री उदय सामंत का दावा, कोंकण में ही लगेगी ग्रीन रिफाइनरी 

उद्योग मंत्री उदय सामंत का दावा, कोंकण में ही लगेगी ग्रीन रिफाइनरी 

परियोजना के बाद भी इस जगह पर काम शुरू हो गया है। पिछले पंद्रह दिनों में आठ से दस बोर खोदे जा चुके हैं और 32 लोगों ने सहमत पत्र दिए हैं।  

Google News Follow

Related

तमाम विरोध के बावजूद महाराष्ट्र की शिंदे फडणवीस सरकार बहुचर्चित ग्रीन रिफायनरी परियोजना को कोंकण में ही लगाना चाहती है। राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने दावा किया है कि कोंकण में ही रिफाइनरी परियोजना लगाई जाएगी।

बता दें कि कोंकण में रिफाइनरी परियोजना का सालो से विरोध हो रहा है। जैतापुर के बाद अब इसे बारसू में शिफ्ट कर दिया गया है पर यहां भी स्थानीय नागरिक इसका विरोध कर रहे हैं। सामंत का दावा है कि स्थानीय लोगों का यह विरोध धीरे-धीरे कम हो रहा है और इस जगह पर काम शुरू हो गया है। पिछले पंद्रह दिनों में आठ से दस बोर खोदे जा चुके हैं और 32 लोगों ने सहमत पत्र दिए हैं। राज्य के उद्योग मंत्री सामंत ने दावा किया है कि कोंकण ही रिफाइनरी परियोजना होगी। हम किसानों के मन का डर खत्म करने में सफल होंगे।

रत्नागिरी में कोका कोला: शीतल पेय बनाने वाली सुप्रसिद्ध कंपनी कोको कोला रत्नागिरी के लोटे परशुराम में अपनी परियोजना स्थापित करेगी। इसका काम भी शुरू हो गया है। राज्य के उद्योगमंत्री उदय सामंत ने बताया कि रत्नागिरी एमआईडीसी में केंद्र सरकार की कोच बनाने की फैक्ट्री भी आ रही है। उन्होंने बताया कि रत्नागिरी एमआईडीसी में नई परियोजनाओं को लाने या मौजूदा परियोजनाओं को और अधिक कुशल तरीके से जारी रखने के लिए राज्य सरकार की ओर से गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं।

उद्योगमंत्री ने कहा कि रायगढ़ जिले में विभिन्न परियोजनाएं शुरू की गई हैं, रायगढ़ में बीडीपी परियोजना को रद्द करने की बात कही गई थी लेकिन हम इसे फिर से शुरू कर रहे हैं। इसके अलावा सिनोरमस कंपनी 20 हजार करोड़ का निवेश करने जा रही है। महाराष्ट्र में कौशल विकास विश्वविद्यालय का पहला केंद्र पनवेल में शुरू हो रहा है। हाल ही इसकी आधारशिला रखी गई है। जिंदल की ओर से कोंकण में 5000 करोड़ रुपये की बिजली परियोजना लाने का प्रयास किया जा रहा है। कोंकण में कई नई औद्योगिक परियोजनाएं आ रही हैं।

मैंगो और मरीन पार्क: कोंकण के दापोली में लगभग 500 एकड़ भूमि पर 220 करोड़ रुपये की परियोजना लागत से मरीन पार्क व मैंगो पार्क का निर्माण किया जाएगा। यह परियोजना कोंकण के आम उत्पादकों के लिए बहुत उपयोगी होगी और इससे आम के कई उत्पाद बनाए जा सकेंगे। साथ ही काजू बांड एवं प्रोसेसिंग सेंटर भी स्थापित किया जा रहा हैं, इस स्थान पर एक बड़ा मरीन पार्क स्थापित किया जाएगा और इस परियोजना के माध्यम से मछली व्यवसाय से जुड़े लोगों को बढ़ावा मिलेगा। सामंत ने यह भी कहा कि विपक्षी दलों को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि राज्य में कितनी नई परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें 

Defamation Case: सजा के खिलाफ आज सूरत कोर्ट में अपील करेंगे राहुल

“…वीर सावरकर गौरव यात्रा”: एकनाथ शिंदे की राहुल गांधी को चुनौती

एक और बंदरगाह के मालिक हुए अडानी, 1485 करोड़ रुपये में डील की पूरी

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,378फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें