प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद आज अतीक अहमद के बेटे असद और साथी गुलाम को यूपी की एसटीएफ पुलिस ने एनकाउंटर कर मार गिराया। हालांकि इसी बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है दरअसल प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद शाइस्ता परवीन ने अहमदाबाद की साबरमती जेल में फोन करके अपने शौहर माफिया अतीक अहमद से बात की थी।
इस बहुचर्चित हत्याकांड में असद का नाम और सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद शाइस्ता ने अतीक अहमद से नाराज़गी जाहिर की थी। रोते हुए कहा था कि असद अभी बच्चा है। उसे इस मामले में नहीं लाना चाहिए था। यह सुनने के बाद माफिया डॉन अतीक अहमद नाराज हो गया था। फोन पर डांटकर उसने शाइस्ता परवीन से कहा था, “असद शेर का बच्चा है। उसने शेरों वाला काम किया है। आज उसकी वजह से ही मैं 18 साल बाद चैन की नींद सोया हूं। सब मैनेज हो जाएगा।”
माफिया अतीक अहमद का अपनी बीवी शाइस्ता परवीन से यह कहना कि उमेश पाल की वजह से 18 सालों से मेरी नींद हराम थी। इसकी सबसे बड़ी वजह थी कि माफिया को सजा का डर सता रहा था। अतीक अहमद के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, धमकी, मारपीट, जमीन कब्जा करने जैसे गंभीर 101 केस प्रदेश के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
ये भी देखें