30 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमक्राईमनामाDelhi Liquor Scam: केजरीवाल तक पहुंची शराब घोटाले की जांच की आंच  

Delhi Liquor Scam: केजरीवाल तक पहुंची शराब घोटाले की जांच की आंच  

अरविंद केजरीवाल तक शराब घोटाले में सीबीआई ने 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए तलब किया है।

Google News Follow

Related

आखिकार अरविंद केजरीवाल तक शराब घोटाले की जांच की आंच पहुंच ही गई। सीबीआई अब केजरीवाल से पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया है। इसके लिए सीबीआई ने तारीख मुकर्रर कर दी है। अब शराब नीति घोटाले में अरविंद केजरीवाल से 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए तलब किया है। गौरतलब है कि शराब नीति घोटाले में अरविंद केजरीवाल के सबसे करीबी नेता मनीष सिसोदिया  फिलहाल जेल में है। जबकि एक अन्य नेता सत्येंद्र जैन भी धन शोधन के मामले में जेल की हवा खा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल को नई शराब नीति घोटाले के मामले में सीबीआई ने उन्हें 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है। उन्हें 11 बजे सीबीआई ऑफिस में उपस्थित होने को कहा गया। कहा जा रहा है कि इस मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई ने सबूत इकठ्ठा किये हैं। जिसको आधार बनाकर उनसे पूछताछ की जाएगी।

बता दें कि दिल्ली सरकार में उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री रहे मनीष सिसोदिया की भी इसी मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है। मनीष सिसोदिया फिलहाल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं।अब इसी मामले में अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।दरअसल, मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के आरोपियों से बातचीत की है। साथ ही इन पर यह भी आरोप लगा है कि उन्होंने शराब व्यापारियों को दिल्ली में आकर व्यापार करने के लिए प्रोत्साहित किया था।

ये भी पढ़ें 

IPL 2023: KKR और SRK के बीच आज रोमांचक मुकाबला, जानें किसका पलड़ा भारी

वीर सावरकर पर भीम राव आंबेडकर के इस विचार पर अब क्या कहेंगे राहुल

Asad Ahmed Encounter Case: पुलिस ने एनकाउंटर की बताई​ असली वजह!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,296फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें