29 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमबिजनेसअरबपतियों की लिस्ट में जुकरबर्ग से आगे निकले मुकेश अंबानी

अरबपतियों की लिस्ट में जुकरबर्ग से आगे निकले मुकेश अंबानी

अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी 12वें स्थान पर पहुंच चुके हैं।

Google News Follow

Related

दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी ने छलांग लगाई है. वहीं गौतम अडानी को कुछ पायदान का नुकसान हुआ है। मुकेश अंबानी ने फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग को पीछे छोड़ दिया है और 13वें स्थान से 12वें स्थान पर पहुंच चुके हैं. वहीं गौतम अडानी की कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट के कारण उनकी नेटवर्थ में कमी आई है। इस कारण भारत के दूसरे अमीर व्यक्ति अमीरों की लिस्ट में 21 स्थान से खिसकर 23 स्थान पर पहुंच चुके हैं।

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की नेटवर्थ एक दिन में 5.06 मिलियन डॉलर बढ़ी है। इस बढ़ोतरी के साथ मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 85.8 अरब डॉलर हो चुकी है। वहीं मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की कुल संपत्ति में 24 घंटे के दौरान 35.1 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है और इनकी कुल संपत्ति 85.5 अरब डॉलर है। वहीं वर्तमान में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं और इनकी कुल संपत्ति 207 अरब डॉलर है। एलन मस्क दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं और इनकी कुल संपत्ति 168 अरब डॉलर है।

गौरतलब है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद गौतम अडानी की संपत्ति में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में 36वें स्थान पर पहुंच चुके थे, लेकिन बाद में अरबपति ने अच्छी रिकवरी की है और अब अमीरों की लिस्ट में 23 स्थान पर आ चुके हैं। इस साल जनवरी से लेकर अभी तक गौतम अडानी की संपत्ति में 64.2 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।

ये भी देखें 

66 साल के हुए मुकेश अंबानी, अरबपतियों की लिस्ट में है 13वें पायदान पर

सुप्रीम कोर्ट का आदेश दुनियाभर में अंबानी परिवार को दी जाएं Z+ सुरक्षा

अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर को मिला प्रतिष्ठित “स्टीवी अवार्ड 2022”

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,378फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें