29 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमराजनीतिबहुतमत की ओर बढ़ी कांग्रेस तो CM पद को लेकर छिड़ी रार,...

बहुतमत की ओर बढ़ी कांग्रेस तो CM पद को लेकर छिड़ी रार, सिद्धारमैया के बेटे

सिद्धारमैया के बेटे यतीन्द्र ने कहा कि मेरे पिता को ही राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जाए क्योंकि उनके ही नेतृत्व में ही कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।        

Google News Follow

Related

कर्नाटक में आये रुझान के बाद से कांग्रेस सतर्क हो गई है। रुझानों में कांग्रेस बहुमत मिलता हुआ दिखा रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस हाईकमान ने अपने सभी प्रत्याशियों को  बेंगलुरु पहुंचने के लिए कहा है। वहीं, कांग्रेस के इस फरमान पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि क्या कांग्रेस को अपने खड़े किये गए उम्मीदवारों पर विश्वास नहीं है जो उन्हें बाहर भेजने की तैयारी की जा रही है। वहीं कांग्रेस में सीएम पद को भी लेकर रार शुरू हो गई है। सिद्धारमैया के बेटे यतीन्द्र ने कहा कि मेरे पिता को ही राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जाए.

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कांग्रेस ने अपने नेताओं को अलग अलग स्थानों से लेने के लिए हेलीकॉप्टर और फ्लाइट लगाई है। मतदान केंद्रों से ही नेताओं को सीधे हेडक्वार्टर ले जाने का आदेश दिया गया है। इसके पीछे की मंशा के बारे में कहा जा रहा है कि ताकि कोई नेता बीजेपी के सम्पर्क में ना रहे। बताया जा रहा है कि जहां वोटों की गिनती हो रही है वहां कांग्रेस के नेता तैनात हैं। कर्नाटक का परिणाम आते ही उसके नेता अपने नेताओं को बचाने के लिए कहीं और शिफ्ट करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने कर्नाटक में आठ स्थानों पर चॉपर तैनात किये हैं। इसके अलावा कई विमान भी बुक किये गए हैं। सभी संभावित विधायकों को बेंगलुरु को पहुंचने को कहा गया है। बेंगलुरु के हिल्टन होटल में 50 कमरे बुक किये गए है। कमरों की बुंकिंग कांग्रेस के संभावित विधायकों के लिए की गई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने सभी जीते हुए विधायकों को आठ बजे रात तक होटल में पहुंचने को कहा है। रविवार को विधायक दल की बैठक आयोजित की जायेगी।

वहीं, दूसरी ओर सीएम पद के लिए भी रार शुरू हो गई है। सिद्धारमैया के बेटे यतीन्द्र ने कहा कि मेरे पिता को ही राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जाए क्योंकि उनके ही नेतृत्व में ही कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि यह राज्य के हित होगा कि मेरे पिता को मुख्यमंत्री बनाया जाए। बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए कुछ भी करेंगे। लेकिन राज्य का मुख्यमंत्री मेरे पिता को ही बनाया जाए।

 

ये भी पढ़ें 

​Karnataka Election Results 2023: ​”भाजपा की जीत?​”​ केंद्रीय नेता ने पेश ​किये​ आंकड़े!

​कर्नाटक में राजनीतिक घटनाक्रम तेज: कांग्रेस की पहली चाल, सभी विधायकों को बेंगलुरु बुलाया! 

कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस का ट्वीट “मै  अजेय हूं” निकाले जाने लगे कई मायने 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,378फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें