तमाम विवाद, तमाम दुश्वारियों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी 28 मई को नई संसद का उद्घाटन करेंगे।इसके साथ ही अच्छे मुद्दे और बुरे मुद्दे इतिहास की काली स्याही में दर्ज हो जाएंगे। लेकिन सबसे दबी बात यह है कि नई संसद भवन ऐसी इमारत है जिसकी नींव ही विवाद में पड़ी है तो अगर अगर उसके उद्घाटन को लेकर विपक्ष तेवर दिखा रहा है तो इसमें किसी को हैरान होने की जरूरत नहीं है। इस नई संसद का 21 दल विरोध कर रहे हैं। जिसमें कांग्रेस भी शामिल है। और हर दल के अपने अपने तर्क और कुतर्क हैं। कांग्रेस सहित कुछ दल कह रहे हैं कि नई संसद का उद्घाटन पीएम मोदी को नहीं बल्कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को करना चाहिए। वहीं, कांग्रेस का इसमें एक तर्क है कि नई संसद का उद्घाटन 28 मई यानी वीर सावरकर के जन्मदिन के अवसर पर किया जा रहा है। राहुल गांधी वीर सावरकर का कई बार विरोध कर चुके हैं और उनका नाम लेकर अपमानित भी कर चुके हैं। तो आइये जानते हैं कि नई संसद का कब कब विवादों में रही।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi lays foundation stone of New Parliament Building in Delhi pic.twitter.com/gF3w7ivTDe
— ANI (@ANI) December 10, 2020
कोरोना काल में आधारशिला: तो पीएम मोदी ने कोरोना काल में ही दिसंबर 2020 में नई संसद भवन की आधारशिला रखी थी। तब भी विपक्ष सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहा था। जब इस भवन का निर्माण हो रहा था उस समय भी इससे जुडी एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी। इस याचिका में नई संसद का निर्माण कार्य रोकने की मांग की गई थी। लेकिन कोर्ट ने अपना फैसला सरकार के पक्ष में सुनाया था और कहा था, इसके निर्माण कार्य में कोरोना काल में लगाए गए प्रतिबंध का कोई उल्लंघन नहीं हो रहा है। इतना ही नहीं इस भवन के निर्माण में लगी लागत पर भी सवाल उठाया गया था। इसके अलावा जब यह कार्य पूर्ण हुआ तो संसद के भवन के छत पर लगने वाले राष्ट्रीय प्रतीक शेर के लुक को लेकर भी विपक्ष ने हंगामा खड़ा किया था। यह भी मामला सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर दस्तक दे चुका है।
कोरोना काल में बजट विवाद: कोरोना काल में खबर आई थी कि केंद्र सरकार ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के लिए 20,000 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है। लेकिन बाद केंद्रीय शहरी विकास मंत्री ने कहा कि 2026 तक की विकास परियोजनाओं के लिए बजट आवंटित किया गया था। तब बताया गया था कि नई संसद भवन के लिए 862 करोड़ रूपये आवंटित किये गए हैं। जिस पर विपक्ष ने सवाल खड़ा किया था। 2020 में जहां पूरी दुनिया कोरोना काल में कोरोना के चपेट में झटपटा रही थी। जबकि उस समय नई संसद का निर्माण कार्य जोरों पर था। अप्रैल 2020 में डीएमके के नेता टीआर बालू ने एक वीडियो शेयर कर इस निर्माण कार्य को रोकने की पीएम मोदी से अपील की थी। तब बालू ने कहा था कि पीएम मोदी को नई संसद के निर्माण कार्य के बजाय कोरोना से लड़ने पर ध्यान देना चाहिए। उसी समय दिसंबर में अभिनेता कमल हसन ने भी नई संसद के निर्माण पर सवाल किया था।
This morning, I had the honour of unveiling the National Emblem cast on the roof of the new Parliament. pic.twitter.com/T49dOLRRg1
— Narendra Modi (@narendramodi) July 11, 2022
ये भी पढ़ें
कर्नाटक में सिद्धारमैया कैबिनेट का विस्तार, 24 नए मंत्रियों ने ली शपथ
Terror Funding Case: NIA की मध्य प्रदेश के जबलपुर में 13 जगहों पर छापेमारी
सेंगोल पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश के दावे को हरदीप पुरी ने निकाली हवा
नए संसद भवन के उद्घाटन पर लांच होगा RS 75 का अनोखा सिक्का,जाने खूबियां