भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को तगड़ा झटका लगा है। वहीं सांसद ने बयान जारी कर रैली रद्द करने की घोषणा की है। दरअसल अयोध्या जिला प्रशासन ने बृजभूषण को राम कथा पार्क में विश्व पर्यावरण दिवस पर होने वाले अन्य कार्यक्रमों के मद्देनजर संत सम्मेलन के आयोजन की अनुमति नहीं दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (अयोध्या) एसपी गौतम ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
वहीं, बृजभूषण ने फेसबुक पर जारी एक पोस्ट में कहा कि वह 5 जून को होने वाली जन चेतना महारैली को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर रहे हैं, क्योंकि पुलिस पहलवानों द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है। उन्होंने कहा, ‘मेरे प्यारे शुभचिंतकों! आपके समर्थन से मैं पिछले 28 सालों से लोकसभा सांसद के रूप में सेवाएं दे रहा हूं।
उन्होंने आगे कहा मैंने सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों में रहते हुए सभी जातियों, समुदायों और धर्मों के लोगों को एकजुट करने का प्रयास किया है। इन्हीं कारणों से मेरे राजनीतिक विरोधियों और उनकी पार्टियों ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए हैं।’ वहीं मर्यादित तरीके से सभी धर्मों, जातियों और प्रांतो के लाखों समर्थकों, शुभचिंतकों ने इस मुद्दे पर मेरा समर्थन किया है इसलिए सबका आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाता हूं कि मैं और मेरा परिवार हमेशा आपका ऋणी रहेगा।
गौरतलब है कि साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट जैसे शीर्ष पहलवानों ने बृजभूषण पर एक नाबालिग पहलवान समेत सात महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया है। ये सभी पहलवान मंगलवार को गंगा नदी में अपने पदक बहाने गए थे, लेकिन किसान नेताओं के मनाने पर उन्होंने ऐसा नहीं किया। हालांकि, प्रदर्शनकारी पहलवानों ने अपनी मांगें मानने के लिए 5 दिन का समय दिया है।
ये भी देखें
“वन्दे भारत” कुदाल में नहीं रुकने से नागरिकों में नाराजगी, नीलेश राणे ने समझाया !
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने इस्लाम को लेकर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने इस्लाम को लेकर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा
अमित शाह की अपील का मणिपुर में असर, लोगों ने 140 हथियार किये वापस