उत्तर प्रदेश में मारे जा चुके माफिया अतीक अहमद के कई गुर्गे को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है। इस अतीक अहमद का करीबी और शूटर अब्दुल कवि ने पुलिस के सामने कई बड़े खुलासे किया हैं। उसकी निशानदेही पर बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया है। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार कई अपराधियों की अभी तलाश की जा रही है। जो अभी भी फरार हैं।
बताया जा रहा है कि अब्दुल कवि के निशानदेही पर उसके भकन्दा स्थित आवास से पुलिस 20 अवैध तमंचा बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस को यहां से एक रिवाल्वर और 88 कारतूस भी मिले हैं। अब्दुल कवि के आवास के झाड़ियों में इन हथियारों को रखा गया था। यहां से 25 देशी बम भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है की अब्दुल कवि ने इन्हें प्लास्टिक की बोरी में भरकर रखा हुआ था।
कहा जा रहा है अब्दुल कवि ने कई अहम सुराग दिए हैं। उसके द्वारा साझा की गई जानकारियों के आधार पर अतीक अहमद से जुड़े केसों में बतौर सबूत के रूप में रखे जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि अब्दुल कवि ने अपराधियों के छिपने की काईन ठिकानों की जानकारी दी है। साथ ही उसने यह भी बताया कि अतीक अहमद को कौन कौन मदद पहुंचाते थे।बता दें कि शनिवार को यूपी पुलिस अब्दुल को लखनऊ जेल से लेकर कौशाम्बी पहुंची थी। इसी दौरान उसने यह जानकारियां दी।
ये भी पढ़ें
नहीं रहे महाभारत के ‘शकुनि मामा’, 79 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस
SIT ने गोंडा में बृजभूषण के करीबियों से की पूछताछ, नाम पता भी लाई साथ
क्या इंटरलॉकिंग सिस्टम से हुई छेड़छाड़ ?जिसकी वजह से हुआ बालासोर ट्रेन हादसा