कुछ माह पहले आयकर विभाग ने बीबीसी के दिल्ली और मुंबई के ऑफिस छापेमारी की थी। इसके बाद विपक्ष केंद्र सरकार पर प्रेस की आवाज दबाने का आरोप लगाया था। अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि बीबीसी ने इस बात को स्वीकार किया है कि भारत में देनदारी से कम टैक्स चुकाया है।
बीबीसी के आय से जुड़े मामले की जांच आयकर विभाग कर रही है। जब आयकर विभाग ने बीबीसी के ऑफिसो में सर्वे शुरू किया था। उस समय लेन देन से जुड़े कई दस्तावेजों को भी खंगाला गया था। अब सरकारी सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बीबीसी ने कम टैक्स चुकाने की बात स्वीकार कर ली है। वहीं, एचटी के अनुसार कहा गया है कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि बीबीसी ने आयकर रिटर्न में आय को चालीस करोड़ रुपये ही दिखाया है।
इस संबध में एक मेल भी भेजा गया है। अधिकारी के अनुसार बीबीसी ने कम आय दिखाया जो कर चोरी जैसा है। इसके लिए जुर्माना देना होगा।बता दें कि बीबीसी के दिल्ली और मुंबई के कार्यालयों में फरवरी में छापेमारी की गई थी। इस दौरान बीबीसी द्बारा गुजरात दंगों पर बनी डाक्यूमेंटी प्रदर्शित किया गया था। बाyद में सरकार ने इस पर बैन लगा दिया था।
भीमा-कोरेगांव आयोग : अंबेडकर की मांग पर फडणवीस की प्रतिक्रिया !
’मानसून’ का मुहूर्त बिगड़ा! आगमन के बारे में संदेह, प्रवेश में देरी की संभावना !